वसुंधरा राजे ने जिसकी की पैरवी उसका BJP ने काटा टिकट, क्या हैं दरकिनार के सियासी मायने

Published : Oct 10, 2023, 01:30 PM ISTUpdated : Oct 10, 2023, 01:37 PM IST
Rajasthan Elections 2023

सार

Rajasthan Elections 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में वसुंधरा राजे के सभी करीबियों का टिकट काटा गया है। राजे को बीजेपी आलाकमान ने फिर दरकिनार किया है।

जयपुर. सांसद दिया कुमारी को जयपुर की विद्याधर नगर सीट का जिम्मा सौंपा गया है। उनकी जीत के आसार इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि वे वर्तमान में सांसद हैं, जयपुर की ही रहने वाली हैं और जयपुर से ही अब विधायक का चुनाव लड़ रही हैं। सबसे बड़ी बात जो 41 उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आई है उसमें वसुंधरा राजे को संभवतः पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। इस बार वास्तव में आला कमान राजे का विक्लप तैयार करने में जुट गया है।

वसुंधरा राजे की राजनीति दांप पर

चर्चा है कि जयपुर की जिस सीट पर सांसद दिया कुमारी को उतारा गया है वह सीट हर विधानसभा चुनाव में लगभग फिक्स रहती थी। यह सीट वसुंधरा राजे के राजनीतिक गुरु और भाजपा के बेहद दिग्गज नेता एवं पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद के लिए रिजर्व थी। उनके दामाद नरपत सिंह राजवी विद्याधर नगर के ही रहने वाले हैं और हर बार यहीं से टिकिट लेते आए हैं। वे लगातार चुनाव जीतते भी आ रहे थे। इस बार भी यही तय था कि उनका टिकट नहीं काटा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिताऊ उम्मीदवार होने के बाद भी उनका टिकट काट दिया गया। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद अब उनकी राजनीति ही दांव पर लग गई है।

वसुंधरा राजे के सभी करीबियों का काटा गया टिकट

नरपति सिंह राजवी के अलावा सीएम की एक और नजदीकी राजपाल सिंह शेखावत का भी टिकट काट दिया गया है। वे झोटवाड़ा इलाके से तय उम्मीदवार थे। पिछली बार हांलाकि उनको हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार उनका टिकट तय माना जा रहा था। इसी तरह से भरतपुर की नगर सीट से पूर्व सीएम राजे की बेहद करीबी माने जाने वाली अनिता सिंह का भी टिकट काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगली लिस्ट में भी इसी तरह से कई सांसद मैदान में उतारने की तैयारी है। टिकट का फाइनल इस बार वास्तव में दिल्ली से हो रहा है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं सांसद बालकनाथ संत...जिन्हें कहते राजस्थान का योगी...सीएम बनने की चर्चा

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट