युद्ध की तैयारी करते समय राजस्थान के लाल की मौत: 4 साल के बेटे ने दी पिता की चिता को आग...एकटक देखता रहा मासूम

Published : Mar 19, 2023, 08:38 AM ISTUpdated : Mar 19, 2023, 08:39 AM IST
army soldiers kuldeep gurjar of rajasthan died during war exer  military exercise

सार

राजस्थान के धौलपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां वीरभूमि का एक और सपूत कुलदीप युद्ध की तैयारी करते समय शहीद हो गया। प्रैक्टिस के दौरान एक तेज ब्लास्ट होने से जवान की मौत हो गई थी।

धौलपुर (राजस्थान). देश की रक्षा के लिए अपने प्राण त्यागने वाले राजस्थान के शहीद सैनिकों में एक सैनिक का नाम और जुड़ गया है। हालांकि यह हादसा किसी बॉर्डर पर नहीं हुआ लेकिन दुश्मनों को धूल चटाने की तैयारी में राजस्थान के धौलपुर जिले का एक सैनिक शहीद हुआ है....उत्तर प्रदेश के मेरठ में युद्धाभ्यास के सैनिक कुलदीप शहीद हो गया। दरअसल प्रैक्टिस के दौरान एक तेज ब्लास्ट होने से कुलदीप उसमें घायल हो गया। जिसे आज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

4 साल के बेटे ने पिता की चिता को दी आग

जैसे ही शहादत की खबर गांव पहुंची तो गांव में कोहराम मच गया। पार्थिव देह घर पहुंचने के पहले ही गांव में हजारों लोग जमा हो गए। तिरंगा यात्रा से पार्थिव देह शहीद के घर पहुंची। यहां से तिरंगा यात्रा के साथ ही उसे मोक्ष धाम ले जाया गया। शहीद को मुखाग्नि उसके 4 साल के बेटे मन्नू ने दी। मन्नू को यह पता भी नहीं था कि वह अपने पिता को आगे देख पाएगा भी या नहीं।

परिवार के परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में है

कुलदीप के घर वालों ने बताया कि जिस दिन उसकी मौत हुई उससे एक दिन पहले ही उसने घर पर अपने पिता से बात की और कहा कि वह 2 महीने बाद छुट्टी लेकर आएगा लेकिन अब उसकी पार्थिव देह घर लौटी। वही शहीद के परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में है। पिता गुरनाम सिंह हवलदार के पद से रिटायर्ड हुए। और दादा राजेंद्र सिंह भी सेना में ही थे। कुलदीप को सेना में भर्ती हुए 13 साल हो चुके थे। वह बेलगांव में स्पेशल कमांडो कोर्स कर रहा था। अपनी ड्यूटी के दौरान उसने यह चीज सिक्किम जैसे कई इलाकों में सेवाएं दे चुका है। शहीद के एक बेटे के अलावा दो बेटियां भी हैं। हालांकि तीनों बच्चों की उम्र 18 साल से कम है

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी