5 साल के इश्क का दर्दनाक अंत: लड़की ने बात करने से मना किया तो लड़के ने खुद को लगाई आग, अब हुआ दुनिया से अलविदा

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से दुखद खबर सामने आई। यहां के एक युवक ने लड़की के घर के सामने पहुंच खुद को सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि उससे प्रेमिका ने बात करना बंद कर दिया था। पीड़ित युवक का 19 दिन तक इलाज चलने के बाद आज मौत हो गई।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 18, 2023 3:09 PM IST / Updated: Mar 18 2023, 10:00 PM IST

भीलवाड़ा (bhilwara news). 27 साल का भानु प्रताप सिंह भीलवाड़ा जिले का रहने वाला था। वह 26 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और करीब 19 दिन इलाज कराने के बाद आखिर उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने इस मामले में पुलिस थाने में भी शिकायत दी है। मामला लड़की के प्रेम प्रसंग का है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस कर रही थी।

लड़की के घर के सामने पहुंच युवक ने खुद को लगाई आग

चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली पुलिस ने बताया कि भानु प्रताप सिंह भीलवाड़ा जिले का रहने वाला था । वह पिछले महीने चित्तौड़गढ़ आया था। चित्तौड़गढ़ में बस स्टैंड के नजदीक अपनी बाइक खड़ी करने के बाद उसने अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकाला। वहां आसपास और भी लोग थे लेकिन यह समझ नहीं पा रहे थे कि भानु प्रताप क्या कर रहा है। उसके बाद बस स्टैंड के नजदीक ही रहने वाली एक लड़की के घर के बाहर उसने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली ।

थाना अधिकारी ने कंबल से बुझाई आग

किस्मत से वहां पर कोतवाली थाना अधिकारी खुद मौजूद थे। उन्होंने तुरंत अपनी जीप से कंबल निकाला और भानु प्रताप को कवर किया। स्टाफ के अन्य लोगों ने भी एसएचओ की मदद की, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। पहले भानु प्रताप सिंह को चित्तौड़गढ़ जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद उसे उदयपुर जिले के लिए रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग उदयपुर से उसे अहमदाबाद ले गए। अहमदाबाद में वह कुछ सही हुआ तो उसे वापस भीलवाड़ा ले आए।

इलाज चला फिर भी नहीं बच सकी जान

भीलवाड़ा में 2 दिन पहले अचानक उसकी तबियत और ज्यादा खराब होने लगी तो उसे तुरंत जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में आज उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि भानु प्रताप 70 फ़ीसदी से ज्यादा तक जल गया था। उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया था। पर्चा बयान में उसने बताया था चित्तौड़गढ़ जिले में बस स्टैंड के नजदीक रहने वाली एक लड़की से उसका 5 साल से कनेक्शन था, वह कुछ दिनों से उसका फोन नहीं उठा रही थी ना ही मैसेज का जवाब दे रही थी। इसी कारण भानु प्रताप भीलवाड़ा से अपनी बाइक लेकर चित्तौड़ आ गया। चित्तौड़ आकर उसने खुद को आग लगा ली । कोतवाली पुलिस ने कहा कि भानु प्रताप के परिवार के लोगों ने लड़की के ऊपर फिलहाल केस दर्ज नहीं कराया है। हालांकि मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

इसे भी पढ़े- 4 साल की मासूम को बचाने के लिए पूरे परिवार ने दांव पर लगा दी जान, बच्ची तो बच गई लेकिन...

Share this article
click me!