राजस्थान के सीकर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां कलाकार की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल जब वह धार्मिक ध्वज लेकर कलाकारी कर रहा था तभी लोहे का रॉड हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था।
राजस्थान के सीकर जिले में जरा सी लापरवाही और एक सेकेंड से भी कम समय में कलाकार की मौत का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला उस दौरान हुआ जब 11000 केवी हाइटेंशन लाइन की चपेट में एक युवक आ गया। हैरान करने वाली बात है कि कुछ पल तो उसकी मौत को लोग कलाकारी समझते रहे, लेकिन जब उसके साथियों ने संभाला तो पता चला उसकी जान चली गई। यह पूरा मामला सीकर में आयोजित मेले के दौरान सामने आया। जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम रवींद्र नाथ है जो नागौर जिले से आया था।