
जयपुर। राजस्थान में वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस सरकार के बाद अब आम आदमी पार्टी भी चुनावी गंगा में गोते लगाने आ गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के दो मुख्यमंत्री यानी दिल्ली से अरविंद केजरीवाल और पंजाब से भगवंत मान आज जयपुर पहुंचे। आप ने चुनाव को लेकर राजस्थान की जनता के लिए गारंटी कार्ड जारी कर दिया है।
आप ने कर्मचारियों को साधने की कोशिश की
आप के इस गारंटी कार्ड को आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा पत्र के तौर पर देखा जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान के लाखों कर्मचारियों की नब्ज पकड़ ली है और यह वे कर्मचारी हैं जो परमानेंट नहीं है। आप ने इन कर्मचारियों को परमानेंट करने का वादा किया है। हालांकि इनकी संख्या कितनी है इस बारे में किसी के पास कोई डाटा नहीं है।
पढ़ें. राजस्थान में अमित शाह बोले-बनिए का बेटा हूं कांग्रेस का हिसाब लेकर चलता हूं
राजस्थान सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जयपुर के प्रताप नगर स्थित ऑडिटोरियम में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अपने साथी नेताओं के साथ पहुंचे। उन्हें 2:00 बजे पहुंचना था लेकिन वह 3:30 बजे के बाद वहां आ सके। कार्यक्रम में उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से किए गए भ्रष्टाचार गिनाए और आरोप लगाया कि राजस्थान भ्रष्टाचार में एक नंबर पर है। इसके बाद भगवंत मान ने कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में स्कूलों और मेडिकल सुविधाएं बेहतर कर दी हैं। उन्होंन कहा कि यहां भी लोग मौका देते हैं तो राजस्थान में भी करने के लिए बहुत काम है।
पढ़ें. भाजपा की परिवर्तन यात्रा को पुलिस ने शहर ने घुसने से रोका, धरने पर बैठे कई बड़े नेता
पंजाब में अस्थाई कर्मचारियों को परमानेंट कर वादा निभाया
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सरकार आने से पहले हमने वादा किया था कि वहां के तमाम अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई कर देंगे और अब हमने यह वादा निभाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्कूलों की दशा इतनी सुधार दी गई है कि अब सरकारी स्कूलों में भी कई जजों के बच्चे पढ़ रहे हैं। अगर राजस्थान की जनता मौका देती है तो हम यहां के लोगों के लिए भी यही करेंगे।
6 महीने पहले राजस्थान में किया था रोड शो
करीब 6 महीने पहले भी भगवंत मान और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में आए थे। इन जिलों में दोनों मुख्यमंत्री ने रोड शो किया था। यह कहा था कि वह राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। अब इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।