अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजस्थान में फूटा आप का आक्रोश, पुलिस ने भांजी लाठियां, वज्र वाहन में भरकर ले गई पुलिस

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से आक्रोश में आए आप पार्टी द्वारा राजस्थान में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और उनके हिरासत में ले लिया है।

 

जयपुर. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विरोध राजस्थान तक आ पहुंचा है। हांलाकि राजस्थान में विरोध को तुरंत ही कुचल भी दिया गया। दरअसल आम आदमी पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर में बीजेपी मुख्यालय का घेराव कर लिया। जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यायल के अंदर घुसने की कोशिश के दौरान पुलिस का सब्र जवाब दे गया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को दौड़ा दिया। जो भागा नहीं उस पर पुलिस का गुस्सा बरसा। जो बाकि बचे उनको पुलिस वालों में भरकर बीजेपी कार्यालय से कई किलोमीटर दूर सुनसान में छोड़ दिया गया। स्थानीय बड़े नेताओं को पुलिस ने चेतावनी दे दी कि अगर अब प्रदर्शन किया तो इसका अंजाम खराब होगा।

ईडी ने मांगा 10 दिन का रिमांड

Latest Videos

आपको बतादें कि दिल्ली में ईडी ने गुरुवार रात को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी ने पूछताछ के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा है। ताकि उनसे 10 दिन तक ईडी पूछताछ कर सकें।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी का एक्शन, 10 पाइंट में जानें पूरा केस

ईडी का दावा, आप तक पहुंचाए 100 करोड़

ईडी ने दावा किया है कि कविता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची थी। जिसके तहत नई शराब नीति में होलसेलर्स के माध्यम से रिश्वत का पैसा आप पार्टी तक पहुंचाया गया है। आरोप है कि करीब 100 करोड़ रुपए आप पार्टी तक पहुंचाए गए हैं। ईडी का आरोप है कि आरोपी विजय नायर को शरत रेड्डी, कविता और एम श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा साउथ ग्रुप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली और ये राशि आप नेताओं को देने के लिए नायर को दी गई थी।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के घर से मिला 150 पेज का अहम डॉक्युमेंट, ED ने मांगी 10 दिन की रिमांड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk