इयरबड का इस्तेमाल करने से पहले सावधान, बच्चे के कान में फटा, सिर से निकला खून, हाथ और पैर की उंगलियां फटी

Published : Mar 21, 2024, 05:23 PM IST
earbuds

सार

राजस्थान में इयरबड के इस्तेमाल से बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक 12 साल का बच्चा इयरबड फटने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।

भीलवाड़ा. अगर आप भी हेडफोन या इयरबड का इस्तेमाल करते हैं। तो यह खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 12 साल का बच्चा अस्पताल में भर्ती है।‌ उसके कान और ​​सिर में गंभीर घाव हो गए हैं। हाथ और पैर की उंगलियां फट गई है। नाक से भी खून बहा है। उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। वह खेत के नजदीक पेड़ के नीचे बैठकर इयरबड इस्तेमाल करने के बाद उन्हें वापस उसके बॉक्स में रख रहा था। इस दौरान इयरबड फट गए और वह बेहोश हो गया। हादसा भीलवाड़ा जिले के बाकलियावास थाना इलाके में भागलिया गांव का है।

आइसक्रीम बेचता है युवक

पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाला लादूराम आइसक्रीम बेचने का काम करता है। वह सवेरे काम पर चला गया था।‌ दोपहर में उसका बेटा राहुल, जिसकी उम्र 12 साल है। वह नजदीक के परिवार के साथ खेत में चला गया था और खेत में मोबाइल से गाने सुन रहा था। उसके पास इयरबड थे जो ब्लूटूथ से कनेक्ट थे और वह पेड़ के नीचे बैठकर उन्हें चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : टेनिंग में आए टीचर की चाय पीते-पीते मौत, हाथ से छूटा कप और शरीर से निकले प्राण

अचानक हुआ धमाका

गाने सुनने के बाद जब उसने इयरबड हटाए और उन्हें वापस चार्जिंग बॉक्स में रखने के लिए जेब से बॉक्स निकला। इसी दौरान बॉक्स में से अचानक तेज धमाका हुआ। एक एयर बर्ड वह कान से निकाल रहा था, वह वहीं फट गया और राहुल के गंभीर घाव हो गए। उसके सिर और कान में से खून निकलने लगा। हाथ में बॉक्स फटने से हाथ भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया और पैर में भी गंभीर चोट लगी है। इस घटना से हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़ें: पति के सामने पत्नी का सिर हो गया धड़ से अलग, चिथड़े में बदल गया पूरा शरीर, 5 साल की बेटी जहां बैठी थी वहां गिरा सिर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी