सार

लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान एक सरकारी टीचर की चाय पीते पीते मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। दरअसल उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके कारण वे अचेत होकर गिर गए थे। तुरंत अस्पताल ले जाने पर भी डॉक्टरों ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया।

अजमेर. राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच हर राज्य में प्रशासन अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। इस बीच सरकारी कार्मिकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई जा रही है और इससे पहले उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन इस दौरान किसी किसी राज्य से अप्रिय घटना भी सामने आ रही है। इसी तरह का एक मामला राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आया है।

चाय पीते समय मौत

अजमेर जिले में चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग लेने के दौरान एक सरकारी शिक्षक की जान चली गई। वह अपने साथियों के साथ बैठे थे और ब्रेक के दौरान चाय पी रहे थे। लेकिन इस दौरान अचानक चाय का कप छूट गया। उनको अजमेर जिले में केकड़ी तहसील में ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। शिक्षक छीतरमल कुमावत ट्रेनिंग के दौरान मिले ब्रेक में अपने साथियों के साथ बैठकर चाय पी रहे थे। इस दौरान वे कुर्सी से नीचे गिर गए। उनको उठाया तो वे अचेत हो गए।

शिक्षा मंत्री ने जताया दु:ख

साथी तुरंत ही नजदीक एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस तरह की घटना के बारे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी जानकारी दी गई। दिलावर ने कहा कि यह शिक्षा विभाग के लिए क्षति है। छीतरमल कुमावत मेहनती शिक्षक थे। उनकी कमी शिक्षा विभाग को खलेगी।

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों की बल्ले बल्ले, पंजाब में ट्रेनों का किराया 75 प्रतिशत तक कम 

अचानक अटैक से मौत

आजकल कई लोगों को ऐसे ही अचानक हार्टअटैक आ रहा है। जिसमें उन्हें डॉक्टर के पास तक ले जाने और इलाज का समय भी नहीं मिलता है। राजस्थान ही नहीं विभिन्न प्रदेशों में आए दिन ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं। जिसमें अटैक आते ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। हालही गुजरात के अहमदाबाद में भी एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में खड़े खड़े ही हार्टअटैक आने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: क्या था बदायूं के मासूमों का कसूर, जो साजिद-जावेद ने कर दी हत्या