सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

सालासर बालाजी धाम में केजरीवाल के दर्शन के दौरान 'मोदी-मोदी' के नारों से माहौल गरमा गया। केजरीवाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वहां से चले गए। मंदिर प्रशासन ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी धाम में नए साल के अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भगवान बालाजी की पूजा.अर्चना कर देश और जनता के लिए सुख.समृद्धि की कामना की। मंदिर के महंत ने विधि.विधान से उनकी पूजा संपन्न करवाई। इस दौरान केजरीवाल ने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया और दर्शन के बाद बाहर निकले।

मोदी-मोदी, नारों से गरमाया माहौल
मंदिर से बाहर निकलते ही माहौल अचानक बदल गया। वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने मोदी.मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस अप्रत्याशित घटना ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि नारे लगाने वाले भाजपा समर्थक थे या स्थानीय लोग। अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया और बिना किसी प्रतिक्रिया दिए वहां से रवाना हो गए। इससे पहले भी केजरीवाल के सामने इस प्रकार के राजनीतिक नारेबाजी के वाकये हो चुके हैं।

मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रतिक्रिया
मंदिर प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सालासर बालाजी धाम पर हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है और इस तरह की राजनीतिक नारेबाजी पहली बार सुनाई दी है।

01:37राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी01:24धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस