500 रुपए में गैस सिलेंडर: ऐसे इस स्कीम का उठा सकते हैं फायदा...7 बिंदुओं से समझिए कौन-कौन राजस्थान में हकदार

राजस्‍थान में गरीबी रेखा के नीचे के (बीपीएल) में शामिल परिवारों को अब 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। सरकार पर करीब 750 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। गहलोत सरकार ने बजट में यह घोषणा की थी, जो 1 अप्रैल से लागू हो गई।

जयपुर. आप राजस्थान से हैं और आपके पास घरेलू गैस सिलेंडर है , तो यह खबर बेशक आपके लिए है । राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू सिलेंडर की कीमत आधी कर दी है। पैसा पूरा लगेगा लेकिन आधा सरकार वहन करेगी । सरकार पर इस योजना से बहुत ज्यादा बाहर भी पड़ेगा लेकिन सरकार इसे खुद वहन करेगी । यह सिलेंडर किन लोगों को मिलेगा इन 7 बिंदुओं में समझिए....

1- राजस्थान में उज्जवला योजना को फॉलो करने वाले परिवारों को यह गैस सिलेंडर मिलेगा। साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को भी सिर्फ ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा । उज्जवला को फॉलो करने वाले करीब 6900000 भोक्ता है और बीपीएल की श्रेणी में करीब साढे तीन लाख उपभोक्ता है।

Latest Videos

2 - राजस्थान के 73 लाख से अधिक परिवार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए बीपीएल कार्ड और उज्जवला योजना का दस्तावेज होना जरूरी होगा । उसे देखने के लिए अफसर कभी भी आ सकेंगे ।

3- राजस्थान में वर्तमान में 3 गैस एजेंसी है इनने उज्जवला और बीपीएल की सूचना सरकार को भेज दी है। इनमें आईओसीएल , बीपीसीएल और एचपीसीएल शामिल है।

4- गैस सिलेंडर आने के बाद उपभोक्ता को इसके पूरे रुपए ही देने होंगे। बाद में सरकार की ओर से सब्सिडी बैंक खाते में डाल दी जाएगी। उज्जवला धारकों को ₹410 और बीपीएल धारकों को ₹610 सरकार वापस लौटा देगी।

5- इस योजना का लाभ उठाने के लिए बीपीएल धारक 1 अप्रैल 2023 के बाद भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । उन्हें सरकार आधी कीमत में सिलेंडर देगी।

6- इस योजना का लाभ उठाने के लिए और सब्सिडी का पैसा पाने के लिए बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराना आवश्यक होगा।

7- सरकार की ओर से दी जाने वाली इस योजना के बाद सरकार पर 750 करोड रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इस भार को आम लोगों के टैक्स और अन्य बचत उसे चुकाना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts