झालावाड़ (jhalawar news). राजस्थान के झालावाड़ शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां माताजी के मंदिर में दर्शन करने गए एक परिवार के 4 साल के बच्चे की हालत खराब है। उसकी वजह है कि एक तांत्रिक ने उसकी जान लेने की कोशिश की। आरोपी ने उसके पेट पर तलवार गर्म करके कई जगह चला दी, वह चीखा चिल्लाया तो तांत्रिक वहां से फरार हो गया। घटना असनावर थाना की है और असनावर पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई है और अब केस दर्ज कराया गया।
धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ आया मासूम
असनावर थाना पुलिस ने बताया कि गोविंद नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी ममता और 4 साल के बेटे कर्मवीर को लेकर अपने ससुराल में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। परिवार के सदस्यों ने गांव के नजदीक जंगल में स्थित पंथ की माताजी मंदिर में यह आयोजन किया था। घटना शुक्रवार शाम की है। इसी दौरान माता जी के मंदिर के नजदीक कर्मवीर और कुछ अन्य बच्चे खेलते हुए चले गए। मंदिर के नजदीक एक कमरे में एक तांत्रिक साधना कर रहा था। उसे देखकर अन्य बच्चे भाग छूटे लेकिन कर्मवीर वहीं रह गया।
गुस्से में तांत्रिक ने कर दिया खौफनाक कांड
तांत्रिक ने गुस्से ही गुस्से में बच्चे को पीटा और उसके पेट और शरीर पर 12 जगह तलवार से काट दिया। बच्चा चिल्लाया तो तांत्रिक वहां से भागने लगा। परिवार के लोगों ने उसे पकड़ा तो उसने कहा कि यह मैंने नहीं किया देवी ने किया है। मेरे में देवी आती है, तो परिवार के लोग भी घबरा गए। उस समय तो सभी लोग अपने गांव मदनपुर वापस लौट आए , लेकिन अगले दिन यानी शनिवार दोपहर गोविंद गुर्जर असनावर थाने गया और उसने पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तांत्रिक विजेश रेबारी को गिरफ्तार कर लिया । उसे देर शाम ही कोर्ट में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है ।
पुलिस ने पकड़ा तो करने लगा ढोंग
पुलिस ने बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया गया तब भी उसने माता भरने का ढोंग रचाया। वह तेजी से चीख और चिल्ला रहा था, कि मेरे नजदीक कोई मत आना नहीं तो वह भस्म हो जाएगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसके खिलाफ गंभीर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़े- डबल मर्डर की कहानी रूह कंपा देगी: संबंध बनाते कपल पर तांत्रिक ने उड़ेली 50 फेवीक्विक, मौत के बाद भी चिपके रहे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।