
चूरु. राजस्थान के चूरू से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है । चूरू में स्थित सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए देश दुनिया से लोग आते हैं। देर रात एक परिवार दर्शन कर वापस लौट रहा था , लेकिन गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया । हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं । कई लोग घायल हुए हैं। घटना रविवार तड़के की है।
परिवार हरियाणा का रहने वाला था...
चुरू जिले की सादुलपुर थाना पुलिस ने बताया कि पिकअप में 11 लोग सवार थे । पूरा परिवार हरियाणा का रहने वाला था। जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है । बाकी बचे हुए उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है । हरियाणा में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गई है।
हादसे में 60 साल की दादी से लेकर 3 साल का पोता भी मारा गया
पुलिस ने बताया कि हिसार जिले के सिहावा गांव में रहने वाला परिवार बालाजी के धोक लगाने आया था । धोक लगाने के बाद वे लोग वापस लौट रहे थे, इस दौरान राजगढ़ - चूरू हाईवे पर रतनपुरा गांव के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को बुरी तरह टक्कर मारी दी। बीच में डिवाइडर नहीं होने के कारण दोनों गाड़ियां आमने सामने भिड़ गई थी । पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 60 वर्षीय विमला देवी और कृष्णा देवी शामिल है । साथ ही 3 बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से लेकर 8 साल के बीच है । उनकी भी मौत हुई है। उनके नाम सरस्वती ,अंकित और अंजलि है ।
मंजर देख कांप गया देखने वालो का कलेजा
बता दें कि यह एक्सीडेंट इतना भयानक तरीके से हुआ है कि देखने वालों का भी कलेजा कांप गया। क्योंकि हादसे में मरने वाले पांचों लोगों के शव कार में ही बुरी तरह से चिपके हुए थे। कह सकते हैं कि उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।