राजस्थान में करोड़ों लोगों की काम की खबर: मेट्रो एक दिन में 200 से ज्यादा लगाएगी राऊंड

राजस्थान सरकार ने जयपुर मेट्रो (jaipur metro) के विस्तार करने की योजना बनाई है। इसके अलावा अब मेट्रो के जयपुर में हर दिन करीब 202 फेरे होंगे। यानि यात्रियों का इससे और ज्यादा समय बचेगा। सीएम गहलोत ने यह बड़ी घोषणा की है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में मेट्रो संचालन के समय में बदलाव किया है। नई संचालन अवधि के मुताबिक जयपुर में अब पहले मेट्रो सुबह 5:20 बजे शुरू होगी। जो रात 10:21 तक चलेगी। नई संचालन अवधि के मुताबिक मेट्रो के जयपुर में हर दिन करीब 202 फेरे होंगे।

9 स्टेशन पर रुकती...एक फेरे में लगते 35 मिनट

Latest Videos

आपको बता दें कि हाल ही में फरवरी और मार्च में त्योहारी और शादियों के सीजन को देखते हुए राजधानी जयपुर में ट्रैफिक बदलाव को देखते हुए मेट्रो ने अपना टाइम शेड्यूल बदला था। लेकिन अब त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद वापस मेट्रो ने टाइम शेड्यूल बदला है। आपको बता दें कि जयपुर में मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक चलती है। जिसकी यात्रा समय अवधि करीब 35 मिनट की होती है। रास्ते में यह मेट्रो आतिश मार्केट,चांदपोल, सिंधी कैंप रेलवे स्टेशन सहित कुल 9 स्टेशन पर रूकती है। हालांकि अभी तक इस रूट पर यात्रीभार ज्यादा नहीं है। लेकिन वीकेंड को छोड़ दे तो अन्य दिनों में मेट्रो में सामान्य भीड़ रहती है।

मेट्रो को लेकर सीएम गहलोत ने की बड़ी घोषणा

वहीं अब जयपुर में मेट्रो के विस्तार के लिए सीएम अशोक गहलोत ने इस बार बजट में भी घोषणा की है। जिसके तहत सीएम अशोक गहलोत ने मेट्रो फेज वन के c सेक्शन और d सेक्शन के लिए बजट जारी करने की घोषणा की है। ऐसे में मानसरोवर तक चलने वाली मेट्रो को आगे अजमेर रोड पर 260 चौराहा और बड़ी चौपड़ तक जाने वाली मेट्रो को आगे दिल्ली - आगरा हाईवे तक ले जाने की तैयारी है। हालांकि इसे पूरा होने में अभी करीब 2 से 3 साल का समय लग सकता है लेकिन यह काम पूरा होने के बाद जयपुर की करीब 55% आबादी के एरिया में नए मेट्रो स्टेशन विकसित होंगे। जिससे कि मेट्रो में यात्रीभार भी बढ़ेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal