मुस्लिम आरक्षण को लेकर उठ रहे सवालों पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने साफ किया कि किसे आरक्षण मिलना चाहिए और किसे नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि किन मुसलमानों को आरक्षण से दूर रखा गया।
देश में मुस्लिम आरक्षण को लेकर तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं का कहना है कि आरक्षण को रिव्यू किया जाएगा लेकिन इस बीच में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बता दिया है कि राजस्थान में किन मुसलमानों को आरक्षण दिया गया है और किन मुसलमान को आरक्षण से दूर रखा गया है। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की श्रद्धांजलि सभा पर पहुंचे अशोक गहलोत ने मीडिया के सामने यह बयान दिए। आपको बता दें कि मुस्लिम आरक्षण को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है। इसी बीच अशोक गहलोत का यह बयान सामने आया है।