पबजी के शौकीन बेटे की लत छुड़ाने पिता ने थमाई थी बंदूक, उसी ने गोल्ड मेडल जीत चीनियों के छक्के छुड़ा दिए

19वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन सोमवार को जयपुर के दिव्यांश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चीन वालों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ डाला। तीनों शूटर्स ने गोल्ड मैडल जीता है।

 

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के दिव्यांश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चीन में चीनियों के छक्के छुड़ा दिए। जयपुर में जन्में और जयपुर में शूटिंग सीख रहे दिव्यांश ने चीन वालों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ डाला। तीनों शूटर्स ने टीम टूर्नामेंट में न केवल गोल्ड मैडल जीता बल्कि चीन वालों का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया। अब चीन से लेकर जयपुर तक जश्न शुरू हो गया है। पूरा राजस्थान गोल्ड मैडल जीतने वाले बेटे का इंतजार कर रहा है।

चीनियों के छक्के छुड़ाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Latest Videos

दरअसल, चीन में चल रहे एशियाई खेलों में देश के तीन शूटर्स दिव्यांश सिंह पवांर, रूद्राक्ष बाला साहेब और एश्वर्य तोमर ने मिलकर 1893.7 अंक बनाए। जो कि एक विश्व रिकॉर्ड बन गया। यह विश्व रिकॉर्ड चीन के पास था । उनके 1893.3 अंक थे। इस टीम टूर्नामेंट में तीनों शूटर्स ने मिलकर यह रिकॉर्ड ब्रेक किया है। इन अंकों में 632त्र5 अंक रूद्रांकश पाटिल के 631.6 अंक एश्वर्य तोमर और 629.6 अंक दिव्यांश पंवार के रहे। दिव्यांश जयपुर में जन्मे हैं और इससे पहले भी कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल चुके हैं।

अस्पताल में नौकरी करते हैं दिव्यांश के माता-पिता

दिव्यांश के पिता और माता जयपुर मेडिकल लाइन में हैं। दोनो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मेडिकल स्टाफ हैं। जयपुर में स्थित शूटिंग एकेडमी में दिव्यांश ने प्रैक्टिस की और उसके बाद कई टूर्नामेंट खेले। अभिनव बिंद्रा और पूर्वी चंदेल को अपना आदर्श मानने वाले दिव्यांश को पबजी का शौक था। बेटे के इस शौक को कम करने के लिए माता पिता ने उसे शूटिंग सीखना शुरू किया। शूटिंग खेलना बेटे कां जंच गया और उसने अब पूरे देश का ही नाम रोशन कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?