राजस्थान में बड़ा हादसा: 5 लोगों की मौके पर ही मौत, सड़क से बस तक फैला खून ही खून

Published : Sep 24, 2023, 02:21 PM IST
Major bus accident in Rajasthan

सार

राजस्थान के दौसा जिले से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां एक बेकाबू बस टेंपो को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे से गुजर रही पदयात्रा में जा घुसी। जिससे 5 यात्रियों को की मौत हो गई और 10 घायल हुए हैं।

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में स्थित महवा थाना क्षेत्र में आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है । 10 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं अस्पताल में जो लोग भर्ती हैं । उनमें से चार की हालत बेहद गंभीर है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बेकाबू बस आगे चल रहे टेंपो को ओवरटेक करने के चक्कर में नजदीक में गुजर रही पदयात्रा के अंदर जा घुसी। बस ने करीब 15 पद यात्रियों को टक्कर मार दी। इनमें से अब तक पांच की मौत हो चुकी है। बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश-बिहार समेत राजस्थान लोग निकले थे पदयात्रा पर

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा करीब 11:30 बजे हिंडौन करौली स्टेट हाईवे पर बरितिका गांव के पास हुआ । पुलिस ने बताया कि यह पदयात्रा हिंडौन में स्थित भेरुजी के मंदिर में जा रही थी । पदयात्रा में उत्तर प्रदेश और बिहार के पद यात्रियों समेत राजस्थान के पदयात्रा भी शामिल थे । वह भेरुजी के भजनों पर नाचते गाते हुए हाईवे से गुजर रहे थे। तभी एक बस तेजी से आगे चल रहे टेंपो को ओवरटेक करती हुई वहां से गुजरी । जब बस चालक को लगा कि वह बस को पूरी तरह से आगे नहीं ले जा पाएगा तो उसने बस से संतुलन खो दिया। बस ने पहले तो टेंपो को टक्कर मारी और उसके बाद पद यात्रियों में जा घुसी।

तीन महिलाएं और एक पुरुष और एक बच्चे की हुई मौत

इस हादसे में एक बच्चा , तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो चुकी है । 10 जनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने लोक परिवहन बस को जप्त कर लिया है ।चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी