मौत से पहले अतीक ने किया था खुलासा, कैसे हो सकती उसकी हत्या, 43 सेकंड के Video में सुने कितना डरा हुआ था बाहुबली

उत्तर प्रदेश के डॉन ब्रदर्स से मशहूर अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शनिवार की रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। लेकिन अतीक ने मौत से तीन दिन पहले राजस्थान में खुलासा किया था कि पुलिस कस्टडी में ही उसकी जान जा सकती है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 16, 2023 10:06 AM IST / Updated: Apr 16 2023, 03:51 PM IST

जयपुर (राजस्थान). अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को कल रात उत्तर प्रदेश में भारी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मार दी गई। इतनी नजदीक से गोली मारी गई कि दोनों की खोपड़ी चिथड़े चिथड़े हो गई । उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और शव उनके परिजनों को सौंपने की तैयारी है। भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच में दोनों को सुपुर्द ए खाक किया जाना है । अतीक अहमद जो किसी समय बाहुबली हुआ करता था और उसके नाम से बड़े-बड़े लोग थरथर कांपते थे, वह पिछले कुछ समय से भीगी बिल्ली बना हुआ था । पुलिस सुरक्षा में उसे एक स्टेट से दूसरे स्टेट में पेशियों पर लेकर आया और जाया जा रहा था ।

3 दिन पहले राजस्थान आया था अतीक अहमद

Latest Videos

अतीक अहमद ने राजस्थान में 3 दिन पहले ही कहा था कि उसे मौत का डर है, उसे मार दिया जाएगा। यह सब कुछ उसने उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसरों के सामने मीडिया को कहा था। 43 सेकंड का यह वीडियो जो मौत से पहले शूट हुआ था अब सामने आया है । अतीक अहमद का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी करने के लिए कहा है, लेकिन पुलिस उसे एक स्टेट से दूसरे स्टेट ले जाती है । उसे अपनी मौत का डर है।

अतीक ने कहा था-पुलिस सुरक्षा में जा सकती है जान

अतीक अहमद का कहना था कि पुलिस सुरक्षा में भी उसकी जान जा सकती है। अतीक ने यह किन लोगों के लिए कहा था और उसे किन लोगों का डर था इस बारे में फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है । लेकिन अतीक का यह वीडियो अब सामने आ रहा है ।

मीडिया के सामने अतीक ने किया था मौत का खुलासा

दरअसल अतीक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 3 दिन पहले पेशी पर लाया गया था । उसे गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस बंदोबस्त के अंदर प्रयागराज लाया जा रहा था । लेकिन बीच में राजस्थान के बूंदी शहर में डाबी थाने के अंदर उसे कुछ देर के लिए रखा गया था । वहां पर उसे पुलिस की सुरक्षा में चाय नाश्ता दिया गया था । उसके बाद जब उसे वापस गाड़ी में बिठाया गया और प्रयागराज के लिए ले जाया जा रहा था तो ऐसे में उसने मीडिया के सामने बयान दिए थे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसके केस की सुनवाई की जा सकती है। ऐसे सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर है फिर भी उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे एक स्टेट से दूसरे स्टेट में लेकर घूम रही है। उसकी जान जा सकती है । आखिर उसकी जान चली ही गई । उत्तर प्रदेश में कल रात को हुए भारी बवाल के बाद फिलहाल 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और पुलिस अफसरों पर भी गाज गिरने की तैयारी है।

अतीक ने हत्या से तीन पहले राजस्थान में कहा था कैसे उसकी मौत हो सकती है…

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा