
जयपुर (राजस्थान). कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या हो गई. वारदात के वक्त वह उमेश पाल हत्याकांड में निशानदेही और पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में था. उस समय पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल परीक्षण के लिए मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी
गुड्डू मुस्लिम का राजस्थान से तगड़ा कनेक्शन
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का पोस्टमार्टम भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच जारी है और दोनों भाइयों को आज ही सुपुर्द ए खाक करने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तर प्रदेश में संभावित बवाल के हालात देखकर पुलिस का अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया है । अतीक अहमद की हत्या से चंद सेकेंड पहले उसने जिस गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था उस गुड्डू मुस्लिम का तगड़ा राजस्थान का नक्शा सामने आया है । गुड्डू मुस्लिम की तलाश में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने राजस्थान के अजमेर जिले में डेरा डाल रखा है ।
अजमेर के दरगाह इलाके में छिपा है गुड्डू मुस्लिम
दरअसल गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है । उसने अतीक के बेटे असद और अन्य के साथ मिलकर उमेश पाल की हत्या की थी। गुड्डू पर आरोप है कि उसने बम फेंके थे और इन बम के धमाकों में उमेश पाल के चिथड़े उड़ गए थे। बताया जा रहा है करीब 2 सप्ताह पहले गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन अजमेर के दरगाह क्षेत्र में मिली थी। उसने वहां पर किसी एटीएम से पैसा निकाला था उस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज यूपी की एसटीएफ ने जप्त कर ली है । गुड्डू की तलाश में अजमेर के अलावा आसपास के जिलों में भी छापेमारी चल रही है। राजस्थान की पुलिस भी यूपी एसटीएफ की मदद कर रही है । गुड्डू के लिए यूपी पुलिस ने पहले ही 500000 का इनाम रखा छोड़ा है ।
गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल को मारी थीं गोलियां
यूपी एसटीएफ गुड्डू की तलाश इसलिए भी कर रही है क्योंकि उस पर उमेश पाल हत्याकांड के अलावा और भी कई गंभीर मामले दर्ज है। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अतीक अहमद के बेटे असद, उसके साथी गुलाम और एक अन्य साथी गुड्डू मुस्लिम ने मिलकर पहले तो उमेश पाल को गोलियां मारी और उसके बाद बम फेंक कर उसके चिथड़े उड़ा दिए । गुड्डू के बारे में कहा जाता है कि उसने नवी क्लास से ही बम बनाने की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था । वह घर में ही बम बनाता था । उसके बाद इस ट्रेनिंग को आगे बढ़ाने के लिए वह बंगाल भी गया। वहां जाकर भी उसने और ज्यादा शक्तिशाली बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी । यूपी में कई धमाकों में उसका हाथ होना बताया जा रहा है ।
जिस वक्त अतीक के मुंह पर आया गुड्डू मुस्लिम का नाम उड़ गए चिथड़े
फिलहाल अतीक अहमद उससे लगातार संपर्क में था, ऐसी जानकारियां भी यूपी पुलिस को मिली थी। कल रात जब अतीक और उसके भाई अशरफ को गोली मारी गई थी तो उस समय भी अतीक के मुंह पर गुड्डू मुस्लिम का ही नाम था । गुड्डू मुस्लिम का नाम लेने के तुरंत बाद उसे गोली मार दी गई थी । यानी अतीक अहमद गुड्डू के बारे में कोई खास जानकारी पुलिस और मीडिया से शेयर करना चाह रहा था , लेकिन उसे गोली मार दी गई थी । अब यह डबल मर्डर उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए गले की घंटी बनता जा रहा है ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।