3 करोड़ भेज देना नहीं तो अंजाम बुरा होगा, इस राज्य में नेताओं और बिजनेसमैन को मिल रहीं मौत की धमकियां

राजस्थान में 6 महीने में करीब 70 से ज्यादा कारोबारियों और नेताओं फिरौती की धमकियां मिल चुकी है। सबसे ज्यादा धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम से दी जाती है। अब बीकानेर में ज्वैलरी कारोबारी को 3 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी मिली है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 16, 2023 5:19 AM IST

बीकानेर. राजस्थान में कारोबारियों को फिरौती के लिए धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक ज्वेलरी कारोबारी से तीन करोड़ की फिरौती मांगी है। बदमाशों ने कारोबारी के घर पर एक धमकी भरा लेटर फेंककर कहा है कि 3 करोड़ रुपए भेज दो वरना अंजाम बुरा होगा। व्यापारी ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है।

धमकी के लेटर से पुलिस में मचा हड़कंप

Latest Videos

दरअसल गंगाशहर निवासी व्यापारी जय किशन रात को अपने परिवार के लोगों के साथ सोए हुए थे। जब सुबह उठे तो घर के पोर्च में एक लेटर मिला था जिसमें यह धमकी लिखी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लेटर को जब्त कर लिया है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी पुलिस का कहना है कि या तो यह कोई बचकानी हरकत की गई है या फिर किसी गैंग का इसमें हाथ हो सकता है। इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पूरी स्थिति क्लियर हो पाएगी।

6 महीने में 70 से ज्यादा बिजनेसमैन को मिल चुकी हैं धमकी

आपको बता दें कि राजस्थान में बीते 6 महीने में करीब 70 से ज्यादा कारोबारियों और नेताओं को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी है। जिनमें सबसे ज्यादा धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम से दी जाती है। हालांकि कुछ मामलों में जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती है तो पता चलता है कि वह किसी गैंग से जुड़े हुए नहीं बल्कि स्थानीय गैंग के ही लोग है। वही व्यापारियों और कारोबारियों को लगातार फिरौती के लिए मिल रही धमकियों को अब विपक्षी भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में चुनावी मुद्दा बनाने लगी है। हाल ही में भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि राजस्थान में नेताओं को फिरौती के लिए धमकियां मिल रही है। ऐसे में साफ जाहिर है कि माफिया आज भी यहां पर पनपे हुए हैं जो आमजन से फिरौती मांग रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।