
बीकानेर. राजस्थान में कारोबारियों को फिरौती के लिए धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक ज्वेलरी कारोबारी से तीन करोड़ की फिरौती मांगी है। बदमाशों ने कारोबारी के घर पर एक धमकी भरा लेटर फेंककर कहा है कि 3 करोड़ रुपए भेज दो वरना अंजाम बुरा होगा। व्यापारी ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है।
धमकी के लेटर से पुलिस में मचा हड़कंप
दरअसल गंगाशहर निवासी व्यापारी जय किशन रात को अपने परिवार के लोगों के साथ सोए हुए थे। जब सुबह उठे तो घर के पोर्च में एक लेटर मिला था जिसमें यह धमकी लिखी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लेटर को जब्त कर लिया है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी पुलिस का कहना है कि या तो यह कोई बचकानी हरकत की गई है या फिर किसी गैंग का इसमें हाथ हो सकता है। इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पूरी स्थिति क्लियर हो पाएगी।
6 महीने में 70 से ज्यादा बिजनेसमैन को मिल चुकी हैं धमकी
आपको बता दें कि राजस्थान में बीते 6 महीने में करीब 70 से ज्यादा कारोबारियों और नेताओं को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी है। जिनमें सबसे ज्यादा धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम से दी जाती है। हालांकि कुछ मामलों में जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती है तो पता चलता है कि वह किसी गैंग से जुड़े हुए नहीं बल्कि स्थानीय गैंग के ही लोग है। वही व्यापारियों और कारोबारियों को लगातार फिरौती के लिए मिल रही धमकियों को अब विपक्षी भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में चुनावी मुद्दा बनाने लगी है। हाल ही में भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि राजस्थान में नेताओं को फिरौती के लिए धमकियां मिल रही है। ऐसे में साफ जाहिर है कि माफिया आज भी यहां पर पनपे हुए हैं जो आमजन से फिरौती मांग रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।