राजस्थान के चर्चित सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा लीक मामले में एसओजी ने बड़ा खुलासा किया है। इस गिरोह के सरगना शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड के घर से जमीन के 5 फीट अंदर मटके में भरे 20 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
जयपुर. सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा लीक मामले में एसओजी लगातार एक के बाद एक नए खुलासे कर रही है। अब एसओजी को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी ने पेपर लीक गिरोह के सरगना शेर सिंह मीणा गर्लफ्रेंड के घर से 20 लाख रुपए बरामद किए हैं। यह रुपए किसी अलमारी या तिजोरी में नहीं छुपाए हुए थे। बल्कि जमीन में करीब 5 फीट नीचे एक मटके में रखे हुए थे। जिन्हें एसओजी ने बरामद कर लिया है।
आरोपी प्रिंसीपल के पास हैं दर्जनों फर्जी डिग्रियां
गौरतलब है कि इससे पहले एसओजी ने शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड झुंझुनूं निवासी अनीता को उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया था। जहां से भी एसओजी को कई फर्जी डिग्रियां और रुपए मिले थे। गर्लफ्रेंड से बातचीत के आधार पर ही एसओजी ने ओडिशा से शेर सिंह मीणा को 10 दस्तयाब किया था। फिलहाल अब एसओजी दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि शेर सिंह मीणा पहले सरकारी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल भी रह चुका है।
इस कांड के मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा
पेपर लीक मामले में जब एसओजी ने भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार किया था। तो उसने पूछताछ में बताया था कि उसने शेर सिंह मीणा से पेपर खरीदा था। भले ही एसओजी मामले में लगातार कार्रवाई कर रही हो लेकिन मुख्य सरगना सुरेश ढाका अभी भी फरार है। आपको बता दें कि शेर सिंह मीणा को गांव में भामाशाह के रूप में भी जाना जाता था। जिसने गांव में एजुकेशन को बढ़ावा देने और अन्य सामाजिक कार्य में लाखों रुपए खर्च किए थे। पेपर लीक गिरोह से जुड़ने के बाद उसने गांव जाना तक भी छोड़ दिया था।