हनुमानगढ़ (hanumangarh news). राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों गेहूं की फसल कटाई चल रही है। हनुमानगढ़ जिले में भी किसान अपनी फसलों की कटाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक किसान परिवार में एक साथ तीन मौतें हुई है। मरने वालों में चाचा और उसके दो भतीजे शामिल हैं। एक भतीजा 9 साल का है और दूसरे की उम्र करीब 24 साल है। आज दोपहर बाद जब तीनों लाशें घर पहुंचाई गई, तो परिवार में कोहराम मच गया। सवेरे तक परिवार को यही बताया गया था कि तीनों बीमार है और जल्द ही घर लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
दोपहर के समय तीनों ने साथ बैठकर खाया खाना
हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीलीबंगा कस्बे में रहने वाले कृष्ण लाल जाट अपने भतीजे अमित और हर्षित के साथ नजदीक ही अपने खेतों पर शुक्रवार दोपहर फसल कटाई कर रहे थे । गेहूं की फसल काटी जा रही थी । दोपहर में चाचा , भतीजे और परिवार के कुछ अन्य लोगों ने खाना खाया। चाचा और दोनों भतीजे एक साथ खाना खा रहे थे । कुछ देर बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी ।
सांस थमने का सिलसिला रूका ही नहीं
परिवार और गांव के लोगों ने उनको गांव में ही सरकारी अस्पताल से दवाई दिलवा दी, लेकिन रात को तीनों की तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी । तीनों को हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां पर देर रात कृष्ण लाल जाट की मौत हो गई । उसके बाद आज सवेरे भतीजे अमित ने भी दम तोड़ दिया। परिवार एक साथ दो मौतों के बाद तनाव में था , तभी करीब 11 बजे 9 साल के हर्षित की मौत की खबर भी आ गई । पुलिस और चिकित्सकों का मानना है कि परिवार ने गलती से खाने में जहर खाया है । फसलों को कीड़े मकोड़ों से बचाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले इस जहर की मात्रा इतनी ज्यादा रही है कि तीनों की मौत हो गई है ।
उधर पुलिस का कहना है कि फिलहाल लाशों को परिजनों तक पहुंचाया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से खुलासा हो सकेगा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट कल सवेरे तक आने का अनुमान है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में 11 महीने के बच्चे की शॉकिंग डेथः परिवार के साथ पुलिस भी हैरान-परेशान कि जान गई तो गई कैसे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।