साथ खाने बैठे चाचा और 2 भतीजों ने नहीं सोचा कि आखिरी बार खा रहे खाना, ऐसी बिगड़ी तबीयत की फिर ठीक ही ना हुए

दिल झकझोर देने वाली खबर राजस्थान के हनुमानगढ़ से सामने आई है। एक ही साथ परिवार के 3 लोगों की जान जाने से घर में कोहराम मचा हुआ है। कल रात से बह रहे आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। चाचा और दो भतीजों की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 15, 2023 2:51 PM IST

हनुमानगढ़ (hanumangarh news). राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों गेहूं की फसल कटाई चल रही है। हनुमानगढ़ जिले में भी किसान अपनी फसलों की कटाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक किसान परिवार में एक साथ तीन मौतें हुई है। मरने वालों में चाचा और उसके दो भतीजे शामिल हैं। एक भतीजा 9 साल का है और दूसरे की उम्र करीब 24 साल है। आज दोपहर बाद जब तीनों लाशें घर पहुंचाई गई, तो परिवार में कोहराम मच गया। सवेरे तक परिवार को यही बताया गया था कि तीनों बीमार है और जल्द ही घर लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दोपहर के समय तीनों ने साथ बैठकर खाया खाना

Latest Videos

हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीलीबंगा कस्बे में रहने वाले कृष्ण लाल जाट अपने भतीजे अमित और हर्षित के साथ नजदीक ही अपने खेतों पर शुक्रवार दोपहर फसल कटाई कर रहे थे । गेहूं की फसल काटी जा रही थी । दोपहर में चाचा , भतीजे और परिवार के कुछ अन्य लोगों ने खाना खाया। चाचा और दोनों भतीजे एक साथ खाना खा रहे थे । कुछ देर बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी ।

सांस थमने का सिलसिला रूका ही नहीं

परिवार और गांव के लोगों ने उनको गांव में ही सरकारी अस्पताल से दवाई दिलवा दी, लेकिन रात को तीनों की तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी । तीनों को हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां पर देर रात कृष्ण लाल जाट की मौत हो गई । उसके बाद आज सवेरे भतीजे अमित ने भी दम तोड़ दिया। परिवार एक साथ दो मौतों के बाद तनाव में था , तभी करीब 11 बजे 9 साल के हर्षित की मौत की खबर भी आ गई । पुलिस और चिकित्सकों का मानना है कि परिवार ने गलती से खाने में जहर खाया है । फसलों को कीड़े मकोड़ों से बचाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले इस जहर की मात्रा इतनी ज्यादा रही है कि तीनों की मौत हो गई है ।

उधर पुलिस का कहना है कि फिलहाल लाशों को परिजनों तक पहुंचाया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से खुलासा हो सकेगा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट कल सवेरे तक आने का अनुमान है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में 11 महीने के बच्चे की शॉकिंग डेथः परिवार के साथ पुलिस भी हैरान-परेशान कि जान गई तो गई कैसे

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक