राजस्थान में आग उगल रही गर्मी: 42 डिग्री पार कर चुके पारे पर अब मिलेगी राहत, 10 से ज्यादा जिले होंगे तरबतर

Published : Apr 16, 2023, 12:42 PM ISTUpdated : Apr 16, 2023, 12:52 PM IST
rajasthan weather

सार

राजस्थान में मार्च के अंत तक रुक रुक बारिश होती रही लेकिन अब यहां 10 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालात ये हो गए है कि प्रदेश में पारा 40 डिग्री पार कर गया है। लेकिन अब वेस्टर्न टर्बूलेंस एक्टिव होने से बारिश की संभावना जताई है। जाने ताजा हाल।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में पिछले करीब 10 दिन से मौसम शुष्क है। ऐसे में राजस्थान में गर्मी का असर भी लगातार राजस्थान के कई जिलों में तापमान बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि बीकानेर जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। इसी बीच राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में 2 दिन बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में 2 दिन बारिश होने की संभावना है।

नया वेस्टर्न विक्षोक्ष हुआ एक्टिवेट

दरअसल उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके अलावा एक ट्रफ लाइन राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों से होकर गुजर रही है। ऐसे में 18 और 19 अप्रैल को राजस्थान में बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और उसके साथ ही तरफ लाइन गुजरने से बारिश की ज्यादा संभावना है। इस विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के ज्यादातर जिलों में इसका असर ज्यादा रहेगा।

बारिश के बाद और भी बढ़ेगी गर्मी

यह बारिश होने के बाद राजस्थान में तापमान में दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट आएगी। इससे राजस्थान के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि बाद में मौसम शुष्क होने पर तापमान फिर बढ़ने लगेगा और वापस गर्मी का दौर शुरू होगा। हालांकि बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश होती रहेगी जिससे कि आग उगलती गर्मी में राहत मिलेगी। वहीं भारतीय मौसम केंद्र की माने तो राजस्थान में तापमान अप्रैल महीने के अंत तक 45 डिग्री के करीब पहुंच जाएगा। इसके अलावा कई जिलों में तो हीटवेव भी चल सकती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम