राजस्थान में आग उगल रही गर्मी: 42 डिग्री पार कर चुके पारे पर अब मिलेगी राहत, 10 से ज्यादा जिले होंगे तरबतर

राजस्थान में मार्च के अंत तक रुक रुक बारिश होती रही लेकिन अब यहां 10 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालात ये हो गए है कि प्रदेश में पारा 40 डिग्री पार कर गया है। लेकिन अब वेस्टर्न टर्बूलेंस एक्टिव होने से बारिश की संभावना जताई है। जाने ताजा हाल।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 16, 2023 7:12 AM IST / Updated: Apr 16 2023, 12:52 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान में पिछले करीब 10 दिन से मौसम शुष्क है। ऐसे में राजस्थान में गर्मी का असर भी लगातार राजस्थान के कई जिलों में तापमान बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि बीकानेर जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है। इसी बीच राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में 2 दिन बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में 2 दिन बारिश होने की संभावना है।

नया वेस्टर्न विक्षोक्ष हुआ एक्टिवेट

Latest Videos

दरअसल उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके अलावा एक ट्रफ लाइन राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों से होकर गुजर रही है। ऐसे में 18 और 19 अप्रैल को राजस्थान में बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और उसके साथ ही तरफ लाइन गुजरने से बारिश की ज्यादा संभावना है। इस विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के ज्यादातर जिलों में इसका असर ज्यादा रहेगा।

बारिश के बाद और भी बढ़ेगी गर्मी

यह बारिश होने के बाद राजस्थान में तापमान में दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट आएगी। इससे राजस्थान के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि बाद में मौसम शुष्क होने पर तापमान फिर बढ़ने लगेगा और वापस गर्मी का दौर शुरू होगा। हालांकि बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश होती रहेगी जिससे कि आग उगलती गर्मी में राहत मिलेगी। वहीं भारतीय मौसम केंद्र की माने तो राजस्थान में तापमान अप्रैल महीने के अंत तक 45 डिग्री के करीब पहुंच जाएगा। इसके अलावा कई जिलों में तो हीटवेव भी चल सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह