
भीलवाड़ा। अगर आप भी एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए, राजस्थान में नए तरीके का स्कैम पकड़ा गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि साइबर ठगों ने ATM पर ही CCTV कैमरे लगा दिए हो। इन कैमरे के रिकॉर्डिंग से वे लोग एटीएम यूज करने वालों के पिन नंबर कॉपी कर रहे थे और उसके बाद उनके एकाउंट साफ कर रहे थे। भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना इलाके में इस तरह का घटनाक्रम सामने आया है । हरियाणा पुलिस ने राजस्थान में आकर रेड की है।
हरियाणा पुलिस ने दो भाईयों की तलाश में दी दबिश
मांडल थाना पुलिस ने बताया कि हरियाणा की झज्जर पुलिस मांडल थाना इलाके में रेड करने आई थी । पुलिस अरजिया चौराहे पर पहुंची। वहां पर जुबेर हुसैन नाम के एक शख्स के घर में रेड की। पता चला पुलिस के आने से कुछ देर पहले ही वह फरार हो गया। उसके साथ उसका भाई जुवेल भी था, दोनों गायब है। दोनों की तलाश की जा रही है।
फरार दोनों आरोपियों के यहां से मिले 20 लाख के कैश
भीलवाड़ा और हरियाणा पुलिस ने घर में सेटअप देखा तो पता चला घर से साइबर ठगी का बड़ा कारोबार चल रहा था। पुलिस को घर से कई जिलों के कलेक्टर, एसपी और तहसीलदारों की मोहर और डाक्यूमेंट मिले हैं। इसके अलावा जो सबसे बड़ा घटनाक्रम था, वह यह था कि घर से 10 लाख रुपए कैश, दो लैपटॉप, 30 QR कोड मशीन, 27 मोबाइल फोन और नोट कितने की मशीनें मिली है।
CCTV कैमरे लगाकर चुराई ATM पिन से दोनों भाइयों ने उड़ा दिए 22 लाख
भीलवाड़ा पुलिस ने बताया दोनों भाइयों ने घर के नजदीक चौराहे पर एक ATM बूथ पर खुद के CCTV कैमरे फिट किए हुए थे। इन कैमरे की मदद से उन लोगों के पिन नंबर देखे जा रहे थे, जो कैश निकालने के लिए एटीएम में आते थे। उसके बाद उनके पिन नंबर की मदद से अन्य ATM उसमें डालते और उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहे थे। इस तरह का फ्रॉड पहली बार ही राजस्थान में पकड़ में आया है। हरियाणा पुलिस 22 लाख रुपए के फ्रॉड का केस की जांच करने के लिए भीलवाड़ा आई थी, जहां नए प्रकार के स्कैम का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें...
हथौड़े से नहीं मरा तो करंट लगाया, पत्नी ने बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली स्टोरी
राजस्थान में दोस्त के कमरे में गई लड़की, फिर हुआ ऐसा कांड की खड़े हो गए रोंगटे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।