सार

राजस्थान के झालावाड़ जिले में पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर युवक शिवराज सिंह की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मृतक की पत्नी ने राेंगटे खड़ी कर देने वाली स्टोरी बताई है। जांच जारी है।

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में चार दिन पहले घर में ही युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवक का मर्डर करने के मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर पूरी वारदात रची और फिर सोते हुए युवक का मर्डर कर दिया।

घर में मिली थी युवक की लाश

मामला झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र का है। यहां के संगरिया गांव में 17 सितंबर की सुबह गांव के ही रहने वाले युवक शिवराज सिंह की लाश उसके ही घर में पड़ी हुई मिली। शिवराज की बेटी ने अपने पिता की बॉडी को पड़े हुए देखा और बाकी लोगों को इसकी सूचना दी।

 पिता के शरीर पर बिजली का तार लिपटा देख चीख पड़ी थी बेटी

शिवराज की बेटी ने देखा था कि उसके पिता खून से लथपथ थे और उनके हाथ में एक बिजली के हीटर का तार भी लिपटा हुआ था। उसने यह बात अपने घरवालों को बता दी। घरवालों ने भी तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस को पहली नजर में ही मामला संदिग्ध लग गया।

बच्चों काे सुलाने के बाद महिला ने की पति की हत्या

पुलिस ने तुरंत घर के लोगों से पूछताछ करना शुरू किया। जहां पुलिस को इनपुट मिला कि घटना के दिन रात को मृतक शिवराज की पत्नी किरण ने अपने छोटे बेटे मयंक और बेटी को दूध पिलाकर सुला दिया। रात के समय शिवराज की बेटी की आंख खुली तो उसने देखा कि मां कमरे में पड़े हुए खून के छींटे साफ कर रही है और पोछा भी लग रही है। इसके बाद मन वही सो गई।

प्रेमी के साथ मिलकर दिया था हत्या को अंजाम

इसलिए शिवराज की बेटी ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन जब सुबह उसने पिता की लाश को देखा तो उसे रात की बात पूरी समझ आ गई। पुलिस ने जब मामले में मृतक की पत्नी किरण को राउंडअप किया तो उसने बताया कि उसका सुंदरलाल के साथ अवैध संबंध है। दोनों ने शिवराज से छुटकारा पाने के लिए पहले तो उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया लेकिन जब वह नहीं मरा तो हाथ पर तार के जरिए करंट लगा दिया। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढ़ें...

राजस्थान में दोस्त के कमरे में गई लड़की, फिर हुआ ऐसा कांड की खड़े हो गए रोंगटे

राजस्थान का स्वर्ग सा दिखने वाला शहर, जानें क्या है इसकी ब्यूटी की वजह