मां-बेटे को घर से घसीटकर निकाला और कुल्हाड़ी से काट दिए हाथ-पांव, बेजुबान पर चढ़ाया ट्रैक्टर, क्या थी वजह

Published : Oct 09, 2023, 01:53 PM IST
axe

सार

राजस्थान के अलवर जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में बड़ी घटना हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मां और बेटे का हाथ और पैर की काट डाला। बेजुबान जानवर को भी नहीं छोड़ा।

अलवर। जिले में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मामला बढ़ गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमलावर दूसरे पक्ष के घर पहुंचे और पहले तो उनके घर बंधी भैंस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। फिर अंदर जाकर घर के लोगों को बाहर घसीटकर लाए और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हैवानों ने कुल्हाड़ी से मां और बेटे के हाथ और पैर काट डाले। घायल अवस्थान में भर्ती कराए गए दोनों घायलों के हाथ और पैर में दर्जनों टांके लगाए गए हैं। मामला अलवर जिले के कोट कासिम थाना क्षेत्र का है।

दो भैंसों को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा
झडलीय गांव में रहने वाले दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पहला पक्ष प्रहलादी गुर्जर का है। उसके पति की मौत हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद उसके परिवार के ही लोगों ने जमीन और बंटवारे को लेकर उसे परेशान कर रखा है। देर रात नजदीक के गांव जरौली में रहने वाले रामकुमार और रामवीर समेत परिवार के 10-12 लोग प्रहलादी गुर्जर के घर में जबरन आ घुसे। वहां दरवाजे पर ही बांधी हुई दो भैसों पर उन्होंने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे दोनों भैंसों की मौत हो गई।

पढ़ें प्रेमी जोड़े से हैवानियत, मंदिर में शादी करने पर पीटा, बाल काटे फिर सुनाया गांव से बाहर जाने का फरमान

मां और बेटे के हाथ पैर-काट डाले
शोर शराबा सुनकर प्रहलादी गुर्जर और उसका बेटा बाहर आए तो रामवीर और रामकुमार और उनके साथियों ने मां और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों के हाथ और पैर काट डाले। बेटे के सिर में सरिया मारकर घायल कर दिया। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दोनों बेहोश होकर गिर गए। देर रात इसकी सूचना जैसे ही पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। 

हाथ-पैर में दर्जनों टांके लगाए गए  
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों के हाथ और पैर में दर्जनों टांके लगे हैं। उसके बावजूद भी हाथ और पैर सही से काम करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। पुलिस अब आरोपियों को तलाश कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर