राम मंदिर के लिए 3 दोस्तों की अनोखी भक्ति, 700 KM की दंडवत परिक्रमा कर अयोध्या जा रहे

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। यानि अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान होंगे। इस दौरान अनोखी राम भक्ति देखने को मिल रही है। इसी बीच राजस्थान के तीन लड़कों  ने ऐसी भक्ति दिखाई है जिसे पूरा देश सलाम कर रहा है।

जयपुर. केवल भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में चर्च इन दोनों किसी बात की है तो वह है राम मंदिर की। लेकिन राम मंदिर के साथ-साथ चर्चा राजस्थान के 3 युवाओं की भी है। इन्होंने मंदिर में ना तो कोई मूर्ति बनाई और ना ही कोई योगदान दिया। बल्कि यह तो अयोध्या जाने के लिए दंडवत परिक्रमा कर रहे हैं। 5 महीने बाद यह अयोध्या पहुंचेंगे।

'हमारा सौभाग्य है कि हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे'

Latest Videos

यह तीनों युवा है जयपुर के रवि वर्मा,रितेश धानका और रोहित मीणा। रितेश बताते हैं कि सदियों बाद रामलाल के मंदिर में उनकी प्रतिष्ठा होने जा रही है। हमारा सौभाग्य है कि हम भी इसके साक्षी बनेंगे। इसके लिए दंडवत परिक्रमा करने की ठानी। दोस्त रोहित मीणा भी साथ चलने को तैयार हो गया।

रोजाना 5 से 7 किलोमीटर चलते हैं तीनों दोस्त

रवि ने पहले तो जयपुर तक ही साथ निभाने की बात कही थी लेकिन रितेश की भक्ति देखी तो वह भी खुद को उनके पास रहने से नहीं रोक पाया। जैसे ही जयपुर पार हुआ उसने कह दिया कि तीनों अयोध्या जाएंगे तो साथ ही जाएंगे। अब तीनों अपना सफर कर रहे हैं। वह रोजाना 5 से 7 किलोमीटर चल पाते हैं।

एक स्टूडेंट-दूसरा जॉब तो तीसरा करता है बिजनेस

आपको बता दें कि रितेश अभी पढ़ाई कर रहा है। जबकि रोहित प्राइवेट नौकरी और रवि कैटरिंग का काम देखता है। इनका कहना है कि रास्ते में लोग कई बार इनका यह काम देखकर आशीर्वाद भी लेने लगते हैं। भोजन और अन्य सुविधाएं भी ज्यादातर जनसहयोग से मिला जाती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी