राजस्थान के दोनों डिप्टी CM को 21 जनवरी बाद जाना पड़ सकता है कोर्ट, जानिए मामला

16 दिसंबर को राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर पीठ में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें वकील ओमप्रकाश सोलंकी का कहना था कि डिप्टी सीएम का पद संवैधानिक नहीं है और नहीं है संविधान में वर्णित किया गया है।

जयपुर. राजस्थान में इस बार हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहले जहां मुख्यमंत्री का नाम लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। वही इस बार राजस्थान में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए। इसके बाद से ही यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा। दरअसल इन दोनों के पद को लेकर कांग्रेस ने शपथ ग्रहण के पहले ट्वीट करके कहा था कि डिप्टी सीएम के पदों पर शपथ दिलवाई जा रही है। जबकि संविधान के अनुच्छेद 163 और 164 में ऐसे किसी भी पद का उल्लेख नहीं है।

'डिप्टी सीएम का पद संवैधानिक नहीं'

Latest Videos

इस मामले में 16 दिसंबर को राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर पीठ में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें वकील ओमप्रकाश सोलंकी का कहना था कि डिप्टी सीएम का पद संवैधानिक नहीं है और नहीं है संविधान में वर्णित किया गया है। यह तो केवल एक राजनीतिक पद है। इसी याचिका पर अब सुनवाई होनी थी लेकिन लिस्ट में देरी होने के चलते सुनवाई का मौका नहीं मिला। ऐसे में सुनवाई को 21 जनवरी तक डाल दिया गया है।

कांग्रेस पर भी उठ रहे सवाल?

आपको बता दें कि इस याचिका में राज्यपाल मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के सचिव और प्रदेश के सीएस सहित दोनों डिप्टी सीएम को पक्षकार बनाया गया था। वहीं इस मामले में भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने भी अपने शासन में सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद दिया था लेकिन पार्टी की आंतरिक कलह के चलते उनसे पद ले लिया गया था। उस वक्त कांग्रेस कोई यह बातें क्यों याद नहीं आई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली