राजस्थान में इस बार की लोहड़ी पर अनूठी मिसाल, जानिए क्यों हर तरफ हो रही इसकी तारीफ

Published : Jan 13, 2024, 11:39 AM IST
celebrated Lohri in a unique way

सार

Lohri 2024 पूरे भारत देश में आज लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकॆिन राजस्थान में पंजाबी समाज में इस फेस्टिवल पर अनूठी मिसाल पेश की है। लोहड़ी पर इस बार यहां एक भी पेड़ नहीं काटा गया है।

जयपुर. इस बार राजस्थान की लोहड़ी बेहद खास होने वाली है। पंजाबी समाज की ओर से मनाए जा रहे इस पर्व को लेकर उत्साह चरम पर है। इस बार समाज जिस तरह से आयोजन कर रहा है उसकी चारों ओर तारीफ की जा रही है। राजधानी जयपुर में भी बड़ा आयोजन किया जा रहा है।

इस बार की लोहड़ी में नहीं काटे गए पेड़

दरअसल इस बार लोहड़ी में गौ माता की विशेष भूमिका है। जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे रवि नैयर जयपुर में बड़ा आयोजन करते रहे हैं। पंजाबी समाज से आने वाले लोग जयपुर के राजपार्क क्षेत्र में ही लोहड़ी पर्व मना रहे हैं। रवि नैयर ने बताया कि इस बार समाज ने अच्छा संदेश दिया है। इस बार पेड़ काटकर लोहड़ी नहीं मनाई जा रही है। लोहड़ी पर इस बार गौ काष्ट से निर्मित होने वाली लकड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस पहल से एक दिन में 10 हजार पेड़ बचेंगे

रवि नैयर ने कहा कि आज सीएम समेत तमाम नेताओं और लोगों को न्यौता दिया है। आज बड़ा आयोजन होने जा रहा है। गौ काष्ट यानी गाय के गोबर में कुछ अन्य वस्तुएं मिलाकर बनाई जाने वाली लकड़ी के इस्तेमाल से जयपुर में ही करीब एक हजार पेड़ बचेंगे। पूरे प्रदेश की बात की जाए तो करीब दस हजार के करीब पेड़ इस बार बचेंगे। जनता के बीच अच्छा संदेश भी जा रहा है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट