
जयपुर.राजस्थान की एक महज 16 साल की लड़की को यूपी के सुल्तानपुर निवासी नवाब अली से पबजी खेलते खेलते प्यार हो गया है। जिसके चलते वह अपन घर बार छोड़कर सुल्तानपुर चली गई है। इस मामले में लड़की के घरवालों ने भरतपुर राजस्थान में केस दर्ज करवाया है।
लड़के से मिलने सुल्तानपुर पहुंची लड़की
नाबालिग के घर से गायब होने के बाद लड़की के परिवार वालों ने उसकी तलाश में राजस्थान पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया। जिसके बाद सामने आया की लड़की तो सुल्तानपुर पहुंच गई है। राजस्थान पुलिस के कहे अनुसार सुल्तानपुर पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब भी कर लिया है।
पबजी का शौकिन नवाब
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर के रहने वाले नवाब अली को मोबाइल में पबजी गेम खेलने का शौक था। इसी दौरान गेम खेलते हुए उसकी बातचीत राजस्थान की रहने वाली नाबालिग से होना शुरू हुई। दोनों एक साथ पबजी गेम खेलने लग गए।
शादी के झांसे में पहुंची सुल्तानपुर
बातचीत होने के दौरान एक दूसरे से प्यार होने के बाद नवाब ने नाबालिग को कहा कि वह उससे शादी करेगा। ऐसे में नाबालिक अपने परिवार को छोड़कर मोबाइल लेकर सीधे सुल्तानपुर पहुंच गई। हालांकि गनीमत रही कि वह अपने साथ मोबाइल लेकर गई थी। जिसके चलते पुलिस ने उसे लोकेशन के आधार पर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: IIT कानपुर स्टूडेंट ने किया सुसाइड, लिखा मैं अच्छा बेटा और स्टूडेंट नहीं, पैसा मांगने में शर्म आती है
सोशल मीडिया से बढ़ रही दोस्ती
आजकल लड़के लड़कियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी दौरान उनके सोशल मीडिया पर दोस्त भी बन जाते हैं। जिनसे वे कभी नहीं मिले होते हैं। ऐसे लोगों को वे अपना दिल दे बैठते हैं। जिसके कई बार गलत परिणाम भी सामने आते हैं। ऐसा ही वाक्या राजस्थान में भी हुआ है। जिस गेम पर बेन लगा हुआ है। उसे जमकर खेला जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि उसके माध्यम से लोगों के फ्रेंड भी बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित की छुट्टी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।