राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, फिल्मी स्टाइल में पलटी स्कॉर्पियो, धड़ से अलग हो गया सिर

राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। शुक्रवार देर रात हुए हादसे में एक स्कॉर्पियो गाड़ी फिल्मी स्टाइल में पलटती हुई खाई में जा गिरी, गाड़ी में सवार पेट्रोल पंप मालिक का सिर धड़ से अलग हो गया। दो लोग गंभीर रूप से घायल है। 

subodh kumar | Published : Jan 13, 2024 6:06 AM IST / Updated: Jan 13 2024, 11:38 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित सिणधरी क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की तो गर्दन ही कटकर अलग हो गई। उसका धड़ गाड़ी में ही था, लेकिन उसका सिर तलाश करने में पुलिस को काफी समय लग गया। हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धड़ से अलग हो गया सिर

बाड़मेर जिले की सिणधरी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी सिणधरी इलाके से होकर गुजर रही थी। सिणधरी इलाके में लूणी नदी पुलिया से पहले मंदिर के पास मोड़ पर स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई। उसके बाद कच्चे में उतर गई और गाड़ी पांच से छह बार पलटती चली गई। गाड़ी चला रहे परबत सिंह का सिर गाड़ी के फाटक में लगे शीशे के बीच फंसा और सिर कट गया। परबत सिंह के साथ उसके दो दोस्त भी थे, जिनके नाम कमल और इंद्रजीत हैं। दोनो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर का न्यौता ठुकराने पर कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, कई नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

पेट्रोल पंप के मालिक की मौत

पुलिस ने बताया कि परबत सिंह का सिर तलाश करने में काफी परेशानी हुई। वह झाड़ियों में फंसा हुआ था। अंधेरा होने के कारण देर लग गई। परबत सिंह का सिणधरी में पैट्रोल पंप है। सात महीने पहले ही बेटी का जन्म हुआ है। वे अपने दोस्तों के साथ बाड़मेर शहर के लिए गए थे और देर रात वापस सिणधरी लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें:  PUBG खेलते खेलते यूपी के नवाब से हो गया 16 साल की लड़की को प्यार, घर छोड़कर रातोंरात भागी

Share this article
click me!