सरकार बदलते ही उपराष्ट्रपति धनकड़ का छलका दर्द कहा-गहलोत ने मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया

EHRENALSIME 2024 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर में विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने अयोध्या राम मंदिर  से संविधान के टॉपिक पर कांग्रेस और पूर्व गहलोत सरकार पर जमकर हमले किए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 13, 2024 11:55 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब गहलोत सरकार के कारनामे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। आज जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी गहलोत सरकार के कारनामों से अछूते नहीं रहे । इसका खुलासा खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज जयपुर में किया । उन्होंने कहा कि जब अशोक गहलोत के समय मेरा हेलीकॉप्टर उतरा जाना था , तो उन्होंने हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन नहीं दी थी । बाद में प्रेमचंद बैरवा की मदद ली गई थी।

विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस पर आए हैं उपराष्ट्रपति

Latest Videos

दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जयपुर में विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस के मौके पर जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वहां मौजूद मुख्यमंत्री की तरफ इशारा करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं आज तक कोई छुट्टी नहीं ली है , अब आपको भी छुट्टी नहीं लेने दी जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि समाज भी तभी काम करेगा जब सभी अंग काम करेंगे।

जो लोग राम को नहीं मानते, वो संविधान को भी नहीं समझते

राष्ट्रहित और राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि जो लोग राम को नहीं मानते हैं, वह राम का अपमान करते हैं। संविधान में भी राम , लक्ष्मण , सीता के फोटो छपे हुए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत 100 साल पूरे कर लेगा तो वह भारत का स्वर्णिम काल होगा और पूरी दुनिया में भारत सिरमौर होगा।

कांग्रेस नेता नहीं जाएंगे अयोध्या

उल्लेखनीय है कि राम मंदिर का न्यौता मिलने के बावजूद भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अयोध्या जाने से किनारा कर लिया है और लिखित में यह पत्र जारी किया है कि वे लोग अयोध्या नहीं जाएंगे। इस कारण पूरे देश भर में उनके खिलाफ माहौल बन रहा है । राजस्थान के कई जिलों में तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को ही छोड़ दिया है ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
Yahya Sinwar Killed: Hamas Chief का आखिरी वीडियो आया सामने, दिखा बेबस और लाचार । Israel Hamas War