
जयपुर. राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब गहलोत सरकार के कारनामे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। आज जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी गहलोत सरकार के कारनामों से अछूते नहीं रहे । इसका खुलासा खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज जयपुर में किया । उन्होंने कहा कि जब अशोक गहलोत के समय मेरा हेलीकॉप्टर उतरा जाना था , तो उन्होंने हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन नहीं दी थी । बाद में प्रेमचंद बैरवा की मदद ली गई थी।
विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस पर आए हैं उपराष्ट्रपति
दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जयपुर में विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस के मौके पर जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वहां मौजूद मुख्यमंत्री की तरफ इशारा करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं आज तक कोई छुट्टी नहीं ली है , अब आपको भी छुट्टी नहीं लेने दी जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि समाज भी तभी काम करेगा जब सभी अंग काम करेंगे।
जो लोग राम को नहीं मानते, वो संविधान को भी नहीं समझते
राष्ट्रहित और राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि जो लोग राम को नहीं मानते हैं, वह राम का अपमान करते हैं। संविधान में भी राम , लक्ष्मण , सीता के फोटो छपे हुए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत 100 साल पूरे कर लेगा तो वह भारत का स्वर्णिम काल होगा और पूरी दुनिया में भारत सिरमौर होगा।
कांग्रेस नेता नहीं जाएंगे अयोध्या
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर का न्यौता मिलने के बावजूद भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अयोध्या जाने से किनारा कर लिया है और लिखित में यह पत्र जारी किया है कि वे लोग अयोध्या नहीं जाएंगे। इस कारण पूरे देश भर में उनके खिलाफ माहौल बन रहा है । राजस्थान के कई जिलों में तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को ही छोड़ दिया है ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।