राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा शहर से एक बार सुसाइड की खबर सामने आई है। लेकिन इस बार यह आत्महत्या किसी स्टूडेंट ने नहीं बल्कि सरकारी नौकरी में लगी महिला डॉक्टर ने की है। महिला ने एक साल पहले पति को छोड़ा अब दुनिया ही छोड़ दी। चुनी दर्दनाक मौत।
कोटा (kota). राजस्थान के कोटा शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। कोटा से एक बार फिर सुसाइड की खबर आई है, लेकिन इस बार कोई छात्र नहीं होकर यह एक सरकारी चिकित्सक है। आयुर्वेद चिकित्सक ने सोमवार की सुबह सवेरे अपने कमरे में फंदा लगा लिया। वह काफी समय से अकेली रह रही थीं। 22 मई की सवेरे वह फंदे से लटकी मिली। परिवार को इसकी सूचना कोटा पुलिस ने दी और बाद में शव को मुर्दाघर में रखवाया गया। बोरखेड़ा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
तलाक के बाद से ही अकेली रहती थी महिला डॉक्टर सुमन
पुलिस ने बताया कि आयुष चिकित्सक डॉक्टर डॉली सुमन, कोटा के उज्जवल विहार कॉलोनी में अपने घर में अकेली रहती थी। माता पिता और परिवार के अन्य लोग दूसरी जगह पर रहते थे। डेली अप डाउन करने के चलते वह कोटा में अपने घर में रहती थी। डॉ डॉली सुमन हर रोज नजदीकी जिले बूंदी में ड्यूटी पर जाती थी और शाम को वापस कोटा लौटती थीं। उनकी पोस्टिंग बूंदी के बरूंधन अस्पताल में हुई थीं और यहीं पर वह अपनी सेवाए दे रही थी।
पति नहीं चाहता था काम करे वाइफ इसलिए लिया तलाक
मिली जानकारी के अनुसार डॉली सुमन की शादी साल 2018 में साफ्टवेयर इंजीनियर अरुण कुमार के साथ हुई थी। अरुण का अच्छा पैकेज था और अरुण चाहता था कि उसकी पत्नी काम नहीं करे, इसलिए अरूण ने अपनी पत्नी डॉली सुमन को सरकारी नौकरी छोड़ देने के लिए कहा। लेकिन डॉली सुमन ने नौकरी नहीं छोड़ी। दोनो में विवाद बढ़ता चला गया और उसके बाद साल 2022 में दोनो में तलाक हो गया। तलाक से पहले ही डॉली अलग रहने लगी थी। वह तीन साल से बूंदी में काम कर रही थी और कोटा में अपने मकान में अकेली रहती थी। आखिर देर रात डॉली ने फांसी लगा ली।
इसे भी पढ़ें- बांदा: मां की पिटाई से नाराज किशोरी ने घर में फांसी लगाकर दी जान, मौत से चंद घंटे पहले ही हुआ था यह कारनामा