
जयपुर. राजस्थान में अब केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। न केवल इसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना बल्कि उनके गेम्स में एक्सपर्ट बनना भी यहां की लड़कियों का शौक सा बन गया है। जो अपनी मेहनत के बलबूते न केवल गेम्स की टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है बकायदा कई नेशनल खिलाड़ी भी बनती है। हाल ही में राजस्थान के जोधपुर जिले की रहने वाली लक्ष्मी बेनीवाल ने इसी बात का उदाहरण पेश किया है।
लक्ष्मी की कामयाबी से पूरे गांव में मन रहा जश्न
दरअसल लक्ष्मी एक हॉकी प्लेयर है। जो बीते कई सालों से हॉकी खेल रही है। हाल ही में आयोजित हुई सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट में लक्ष्मी ने काफी बेहतरीन परफॉर्म किया। जिसके बाद उसका चयन अब नेशनल स्तर पर खेलने के लिए हुआ है। जैसे ही इस बात की खबर गांव में पता चली तो गांव में जश्न का माहौल है। परिवार का कहना है कि केवल उन्होंने ही नहीं बल्कि गांव के हर एक शख्स ने उन्हें मोटिवेट और सपोर्ट कर लक्ष्मी को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
इस तरह लक्ष्मी बन गई हॉकी प्लेयर
भले ही लक्ष्मी का परिवार गांव का एक संपन्न परिवार हो, लेकिन गांव भी हमेशा से लोगों की सेवा करने में ही लगा रहता है। परिवार वालों का कहना है कि ग्रामीणों के आशीर्वाद से ही उनकी बेटी ने यह मंजिल पाई है। आपको बता दें कि लक्ष्मी पिछले कई साल से हॉकी खेल रही है। जब से वह छोटी थी तभी से खेल खेल में उसे ओके अच्छा लगने लगा और धीरे-धीरे उसने समझदार होकर इसकी ही प्रैक्टिस करना शुरू कर दिय। लक्ष्मी का सपना है कि वह हॉकी गेम का टॉप से टॉप मेडल लेकर आए।
अब राजस्थान की बेटियां भी हरियाणा की तरह नाम करेंगी रोशन
वहीं यदि बात करें बीते 2 साल की तो राजस्थान में नहीं बल्कि यहां के पड़ोसी राज्य हरियाणा में सबसे ज्यादा लड़कियां खेलों के क्षेत्र में आगे जाती थी। इसके बाद कई एनजीओ और संस्थाएं ऐसी आई जिन्होंने लड़कियों को खेलों के क्षेत्र में मोटिवेट करने का काम किया। और अब बेटियां भी नेशनल प्लेयर बनना शुरू हो चुकी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।