
पाली (pali news). राजस्थान में शादियां हो और उनकी चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। राजस्थान में एक समाज ने शादियों के लिए नई गाइडलाइन तैयार कर दी है। इसमें वह सभी काम बैन कर दिए गए हैं जो फिजूलखर्ची की श्रेणी में आते हैं। साथ ही दूल्हा और दुल्हन को बेहद अनुशासित तरीके से शादी में शामिल होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर समाज से बेदखल करने के लिए कहा गया है। समाज के लोगों ने समाज के पंचों के द्वारा बनाए गए नियमों को मानना शुरू कर दिया है।
सीवरी समाज ने फिजूलखर्ची रोकने बनाई गाईडलाइन
दरअसल राजस्थान के पाली शहर में सोनाई माझी गांव में सीरवी समाज की बैठक हुई। गांव में और आसपास के जिलों में समाज से जुड़े हुए हजारों लोग रहते हैं। बैठक में यह निर्णय किया गया कि अब समाज में होने वाली शादियों में फिजूलखर्ची को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इसके अलावा दूल्हा पूरी तरह से क्लीन सेव होगा। तभी उसे दुल्हन दी जाएगी। शादी से पहले प्री वेडिंग शूट पूरी तरह से समाज ने बंद कर दिया है । वही तेज आवाज में डीजे बजाना और बरात में शोर-शराबा और अमर्यादित गाने बजाना भी समाज ने बैन कर दिया है। इसके अलावा दूल्हा और दुल्हन दोनों ही परिवारों में हल्दी की रस्म को बंद कर दिया गया है।
नियम तोड़ने वालों पर समाज के पंच लेंगे सख्त एक्शन
इन नियमों में सबसे सख्त नियम यह लागू किया गया है कि शादी से पहले लड़का लड़की किसी भी सूरत में नहीं मिलेंगे। इन तमाम नियमों नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ समाज के पंच पटेल बड़ा एक्शन लेंगे। साथ ही उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। समाज के पटेलों का कहना है कि यह सारे नियम आने वाली गुरु पूर्णिमा के बाद से लागू कर दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कई समाज फिजूलखर्ची रोकने और शादियों में अनुशासन लागू करने के लिए इस तरह के फैसले ले रहे हैं और इन फैसलों को सख्ती से लागू भी किया जा रहा है। सीरवी समाज की इस बैठक में कुकाराम परिहार की अध्यक्षता में 7 नियमों को लागू किया । इस बैठक में समाज से जुड़े हुए अलग-अलग गांव और जिलों के 20 से ज्यादा पंच पटेल मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- इस समाज ने शादी के लिए रखी खतरनाक शर्त, दूल्हे होंगे क्लीन शेव, दाढ़ी-मूछ दिखी तो बिन दुल्हन के जाएगी बारात
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।