राजस्थान का यह समाज शादियों को लेकर हुआ सख्त: दूल्हे जान ले ये नियम नहीं तो अधूरी रह जाएगी दुल्हन लाने की ख्वाहिश

राजस्थान में शादियों के सीजन में एक समाज ने दुल्हों के लिए नई गाइडलाइन तैयारी कर ली है। इसके तहत वे सभी काम बंद कर दिए है जो फिजूलखर्ची की केटेगरी में आते है। साथ ही दूल्हा-दुल्हन को लेकर कई नियम बनाए गए है। शादी से पहले दोनों के मिलने पर भी मनाही।

पाली (pali news). राजस्थान में शादियां हो और उनकी चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। राजस्थान में एक समाज ने शादियों के लिए नई गाइडलाइन तैयार कर दी है। इसमें वह सभी काम बैन कर दिए गए हैं जो फिजूलखर्ची की श्रेणी में आते हैं। साथ ही दूल्हा और दुल्हन को बेहद अनुशासित तरीके से शादी में शामिल होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर समाज से बेदखल करने के लिए कहा गया है। समाज के लोगों ने समाज के पंचों के द्वारा बनाए गए नियमों को मानना शुरू कर दिया है।

सीवरी समाज ने फिजूलखर्ची रोकने बनाई गाईडलाइन

Latest Videos

दरअसल राजस्थान के पाली शहर में सोनाई माझी गांव में सीरवी समाज की बैठक हुई। गांव में और आसपास के जिलों में समाज से जुड़े हुए हजारों लोग रहते हैं। बैठक में यह निर्णय किया गया कि अब समाज में होने वाली शादियों में फिजूलखर्ची को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इसके अलावा दूल्हा पूरी तरह से क्लीन सेव होगा। तभी उसे दुल्हन दी जाएगी। शादी से पहले प्री वेडिंग शूट पूरी तरह से समाज ने बंद कर दिया है । वही तेज आवाज में डीजे बजाना और बरात में शोर-शराबा और अमर्यादित गाने बजाना भी समाज ने बैन कर दिया है। इसके अलावा दूल्हा और दुल्हन दोनों ही परिवारों में हल्दी की रस्म को बंद कर दिया गया है।

नियम तोड़ने वालों पर समाज के पंच लेंगे सख्त एक्शन

इन नियमों में सबसे सख्त नियम यह लागू किया गया है कि शादी से पहले लड़का लड़की किसी भी सूरत में नहीं मिलेंगे। इन तमाम नियमों नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ समाज के पंच पटेल बड़ा एक्शन लेंगे। साथ ही उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। समाज के पटेलों का कहना है कि यह सारे नियम आने वाली गुरु पूर्णिमा के बाद से लागू कर दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कई समाज फिजूलखर्ची रोकने और शादियों में अनुशासन लागू करने के लिए इस तरह के फैसले ले रहे हैं और इन फैसलों को सख्ती से लागू भी किया जा रहा है। सीरवी समाज की इस बैठक में कुकाराम परिहार की अध्यक्षता में 7 नियमों को लागू किया । इस बैठक में समाज से जुड़े हुए अलग-अलग गांव और जिलों के 20 से ज्यादा पंच पटेल मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- इस समाज ने शादी के लिए रखी खतरनाक शर्त, दूल्हे होंगे क्लीन शेव, दाढ़ी-मूछ दिखी तो बिन दुल्हन के जाएगी बारात

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार