कहीं आप भी तो नहीं खा रहे टाटा कंपनी का नकली नमक, पढ़ ले यह खबर और हो जाएं अलर्ट

Published : May 21, 2023, 05:05 PM IST
tata company fake packet

सार

अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर ब्रांडेड प्रोडक्ट ही यूज करते है। लेकिन क्या हो जब नकली प्रोडक्ट को ब्रांडेड पैकेट में पैक कर बेचा जा रहा हो। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला नागौर से सामने आया है। यहां नकली नमक पैक करने वाली फैक्ट्री पकड़ाई।

नागौर (nagaur news). नमक तो आप भी जरूर खाते होंगे। साथ ही अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए ब्रांडेड कंपनी का नमक ही उपयोग में लेते होंगे, लेकिन राजस्थान के नागौर जिले से जो खबर सामने आ रही है उस खबर के बाद आपको भी कुछ हैरानी जरूर होगी और आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे।

फैक्ट्री में पड़ी रेड, असली नमक में मिला रहे थे नकली सॉल्ट

दरअसल नागौर जिले की नावाशहर थाना पुलिस ने दो फैक्ट्री पर रेड की है। इस फैक्ट्री में से पुलिस में टाटा कंपनी के नमक के करीब सवा लाख पैकेट बरामद किए हैं। यह खाली पैकेट थे और इनके अलावा करीब 25 बोरे जिनमें टाटा कंपनी के नमक की पैकिंग भरी हुई थी, बरामद किए हैं। जांच पड़ताल में सामने आया है कि है सारा नमक नकली है और इसे टाटा कंपनी की पैकिंग में पैक करके बेचा जा रहा था। दोनों नमक की क्वालिटी में जमीन आसमान का फर्क है और दाम में भी बहुत ज्यादा अंतर है। लेकिन घटिया क्वालिटी के नमक को अव्वल क्वालिटी के नमक के पैकेट में डालकर बेचने की तैयारियां चल रही थी और बहुत सारा माल बेच दिया गया था।

पुलिस ने नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री पर पड़ा छापा

पुलिस ने इस मामले में नवा शहर थाना क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्रियों में रेड की है। पुलिस ने मारुति साल्ट और मूंदड़ा केमिकल नाम की फैक्ट्री पर रेड की है और वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के साथ-साथ टाटा कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसकी जानकारी टाटा कंपनी के रिप्रेजेंटेटिवने दी थी।

पैकिंग ऐसी की असली नकली की पहचान करना नामुमकिन

नागौर जिले के एसपी श्री राममूर्ति ने बताया कि टाटा कंपनी के कुछ प्रतिनिधि पुलिस से मिले थे और पुलिस को बताया था कि कंपनी के नमक की पैकिंग में नकली नमक डालकर उसे बेचा जा रहा है। पैकिंग 90 फ़ीसदी तक सेम टू सेम है जिसे ग्राहकों के द्वारा पकड़ना लगभग नामुमकिन है। इसकी सूचना एसपी ने लोकल थानों को दी और उसके बाद टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पुलिस ने यह रेड कंडक्ट की है। पुलिस ने बताया कि जो माल बरामद किया गया है वह बेहद ही निम्न क्वालिटी का था। उसे खाने की जगह अन्य कामों में उपयोग में लिया जाता था, लेकिन अब उसे टाटा कंपनी के नमक की पैकिंग में भरकर बेचना शुरू कर दिया गया था।

इसके बाद अब पुलिस ने उन दुकानदारों से भी बातचीत की है जिनको पिछले कुछ महीनों में इन दोनों फैक्ट्रियों से माल की सप्लाई की गई थी। वहां से नकली माल बरामद किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में सास-बहू बना रही थीं नकली दूध: इतना खतरनाक कि कैंसर हो जाए...बनाकर गुजरात में अमूल को भेजती थीं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह