आग लगने से दर्दनाक हादसाः जिंदा जल गई 7 साल की बच्ची, बचाने को चीखती रही मासूम, मदद आने से पहले सब हुआ खत्म

Published : May 21, 2023, 07:38 PM IST
innocent girl died in fire accident

सार

राजस्थान के धौलपुर शहर में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। यहां एक घर में लगी आग में 7 साल की मासूम की जलने से जान चली गई। मौत से पहले वह मदद को चीखती रही पर मदद नहीं पहुंच पाई। हालांकि घर पर दो भाई बहन भी मौजूद थे पर उनको बचा लिया गया।

धौलपुर (dholpur news). राजस्थान के धौलपुर जिले में आज दोपहर में 7 साल की बच्ची की जिंदा जलने से मौत हो गई। वह बचाने के लिए चीख-पुकार मचाती रही लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। पुलिसकर्मियों ने गिला कंबल ओढ़ कर जलते हुए मकान में अंदर जाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बच्ची अचेत हो गई, उसे जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । पूरा मामला धौलपुर जिले के देहोली थाना इलाके का है।

धूं धूं कर जल रहा था घर, मासूम बच्चे सो रहे थे अंदर

पुलिस ने बताया कि अतरौली गांव में रहने वाले मुकेश और उसके भाई सुखा दोनों का मकान नजदीक है। दोनों के कच्चे मकान में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे। घर में 7 साल की बच्ची समेत दो छोटे बच्चे और थे जिनकी उम्र 5 से 6 साल के बीच थी। तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। अचानक दोपहर में आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को सूचना दी। तुरंत वे लोग मौके पर पहुंचे। गांव के अन्य लोग भी मौके पर आ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और कुछ देर में दमकल को भी बुलाया गया। लेकिन तब तक आग तेज हवा के कारण दोनों घरों में फैल चुकी थी।

मदद को चीखती रही मासूम, बचाने की सारी कोशिशे हुई फैल

पुलिस ने बताया कि घर में फंसे हुए तीनों बच्चों में से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 7 साल की बच्ची को काफी देर तक नहीं निकाला जा सका। वह बचाने के लिए चीखती रही लेकिन धीरे-धीरे उसकी चीखें शांत हो गई। दो पुलिसकर्मियों ने गीला कंबल ओढ़ कर आग की लपटों में जाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। बाद में जब आग कुछ हद तक काबू की गई तब जाकर 7 साल की बच्ची गिरजा को बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

डॉक्टर के अनुसार वह 70 फ़ीसदी से ज्यादा झुलस चुकी थी। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन आग लगने से करीब 7 से 8 लाख का घरेलू सामान और अन्य वस्तुएं जलकर नष्ट हो चुकी है। दोनों कच्चे मकान बिल्कुल पूरी तरह से राख हो चुके हैं। इनमें अनाज, कपड़े, कैश और अन्य सामान रखा हुआ था।

इसे भी पढ़ें- शॉट-सर्किट से दर्दनाक हादसा: धू-धूकर जलती रही महिला, चीखती-चिल्लाती मॉं को बचाने दौड़ा बेटा भी झुलसा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह