आग लगने से दर्दनाक हादसाः जिंदा जल गई 7 साल की बच्ची, बचाने को चीखती रही मासूम, मदद आने से पहले सब हुआ खत्म

राजस्थान के धौलपुर शहर में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। यहां एक घर में लगी आग में 7 साल की मासूम की जलने से जान चली गई। मौत से पहले वह मदद को चीखती रही पर मदद नहीं पहुंच पाई। हालांकि घर पर दो भाई बहन भी मौजूद थे पर उनको बचा लिया गया।

धौलपुर (dholpur news). राजस्थान के धौलपुर जिले में आज दोपहर में 7 साल की बच्ची की जिंदा जलने से मौत हो गई। वह बचाने के लिए चीख-पुकार मचाती रही लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। पुलिसकर्मियों ने गिला कंबल ओढ़ कर जलते हुए मकान में अंदर जाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बच्ची अचेत हो गई, उसे जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । पूरा मामला धौलपुर जिले के देहोली थाना इलाके का है।

धूं धूं कर जल रहा था घर, मासूम बच्चे सो रहे थे अंदर

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि अतरौली गांव में रहने वाले मुकेश और उसके भाई सुखा दोनों का मकान नजदीक है। दोनों के कच्चे मकान में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे। घर में 7 साल की बच्ची समेत दो छोटे बच्चे और थे जिनकी उम्र 5 से 6 साल के बीच थी। तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। अचानक दोपहर में आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को सूचना दी। तुरंत वे लोग मौके पर पहुंचे। गांव के अन्य लोग भी मौके पर आ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और कुछ देर में दमकल को भी बुलाया गया। लेकिन तब तक आग तेज हवा के कारण दोनों घरों में फैल चुकी थी।

मदद को चीखती रही मासूम, बचाने की सारी कोशिशे हुई फैल

पुलिस ने बताया कि घर में फंसे हुए तीनों बच्चों में से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 7 साल की बच्ची को काफी देर तक नहीं निकाला जा सका। वह बचाने के लिए चीखती रही लेकिन धीरे-धीरे उसकी चीखें शांत हो गई। दो पुलिसकर्मियों ने गीला कंबल ओढ़ कर आग की लपटों में जाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। बाद में जब आग कुछ हद तक काबू की गई तब जाकर 7 साल की बच्ची गिरजा को बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

डॉक्टर के अनुसार वह 70 फ़ीसदी से ज्यादा झुलस चुकी थी। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन आग लगने से करीब 7 से 8 लाख का घरेलू सामान और अन्य वस्तुएं जलकर नष्ट हो चुकी है। दोनों कच्चे मकान बिल्कुल पूरी तरह से राख हो चुके हैं। इनमें अनाज, कपड़े, कैश और अन्य सामान रखा हुआ था।

इसे भी पढ़ें- शॉट-सर्किट से दर्दनाक हादसा: धू-धूकर जलती रही महिला, चीखती-चिल्लाती मॉं को बचाने दौड़ा बेटा भी झुलसा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा