हाथों में गदा लेकर नामांकन भरने पहुंचे बाबा बालमुकुंद, समर्थकों संग निकाली रैली

इस धरना-प्रदर्शन के बीच आज हवामहल सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के बाल मुकुंदाचार्य ने नामाकंन दाखिल कर दिया है। वे गदा लेकर नामाकंन भरने पहुंचे और उनकी रैली में कई साधु संत मौजूद रहे।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने महंत बालमुकुंद आचार्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जो कि जयपुर के हाथोज धाम के महंत हैं। शनिवार को बाबा बालमुकुंद रैली के साथ समर्थकों के साथ नामांकन भरने के लिए गए। इस दौरान बाबा बालमुकुंद हाथों में गदा लिए हुए थे। 

हवा महल सीट से बाबा बालमुकंद ने भरा पर्चा
राजस्थान इलेक्शन 25 नवंबर को होने हैं। भाजपा और कांग्रेस सभी दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे है। जबकि कई प्रत्याशी जिन्हें टिकट मिल चुका है वह नामांकन भर भी रहे हैं। ऐसे में शनिवार भाजपा की हवा महल सीट ने भाजपा न बाबा बाल मुकुंद आचार्य को प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को उन्होंने भारी भीड़ के साथ निर्वाचन कार्यलय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

Latest Videos

पढ़ें Rajasthan Election 2023: महेश जोशी की सीट से आरआर तिवाड़ी ने भरा नामांकन, नाराज समर्थक धरने पर बैठे

बालाजी हाथोज धाम के महंत हैं बाल मुकुंद आचार्य
बाल मुकुंद आचार्य जयपुर की बालाजी हाथोज धाम के महंत हैं और हिन्दुत्व से जुड़े आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। बालमुकुंद आचार्य ने परकोटा क्षेत्र की मुस्लिम बाहुल्य इलाके का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इन इलाकों में सैंकड़ों मंदिर बने हुए थे जिन्हें साजिश के तहत नष्ट कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि वह फिर से सभी मंदिरों को स्थापित करेंगे। 

पढ़ें Rajasthan Election: वोट मांगने गए थे MLA Gopichand Meena, महिलाओं ने घेरकर क्लास लगा दी, नहीं पीने दिया पानी

इस बार भाजपा ने हिदुत्व कार्ड खेला है और इसी दिशा में कई महंत और संतों को टिकट दिया है। भाजपा ने इस बार किसी भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया है। यहां तक कि भाजपा के एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी यूनुस खान का भी टिकट इसबार पार्टी ने काट दिया है। इससे उनके समर्थकों में काफी नाराजगी है। यूनूस खान इस बार निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता