राजस्थान में देवरानी-जेठानी एक ही सीट से लड़ रहीं चुनाव, परिवार टेंशन में...किसका करें प्रचार

Published : Nov 04, 2023, 01:15 PM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 04:34 PM IST
Rajasthan Election 2023

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। सत्ता का सुख हर कोई पाना चाहता है। इसिलए कई जगह तो भाई-भाई तो कहीं जीजा-साली आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं नौगौर में देवरानी-जेठानी चुनावी मैदान में हैं।

नागौर. 6 नवंबर यानी सोमवार आखिरी तारीख है राजस्थान में नामाकंन भरने की। नामाकंन की इस प्रकिया के दौरान अब जब प्रत्याशी नामाकंन भरने जा रहे हैं तो आपस में रिश्तेदार भी निकल रहे हैं। धौलपुर जिले की एक सीट पर जीजा और साली आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं। परिवार को ये टेंशन है कि आखिर चुनाव प्रचार किसका करें। लेकिन इससे भी बड़ा एक केस और आया है सामने…

एक को कांग्रेस तो दूसरी को बीजेपी ने दिया टिकट

यह नागौर सीट का मामला है। नागौर की जायल विधानसभा सीट से पार्टी ने दो रिश्तेदारों को आमने सामने टिकट दिया है। एक को कांग्रेस पार्टी ने और दूसरी को बीजेपी ने। दोनो देवरानी जेठानी भी हैं। दोनो ही प्रचार शुरू कर चुकी हैं और अब नामाकंन भी कर दिया है। दरअसल जायल सीट पर कांग्रेस ने मंजू मेधवाल को टिकट दिया है और उनके सामने अब बीजेपी ने डॉक्टर मंजू बाघमार को टिकट दिया है। दोनो अजमेर जिले की मूल निवासी हैं । एक का पीहर अजमेर के पुष्कर में हैं और दूसरी की पीहर अजमेर के ब्यावर इलाके में है। दोनो की शादी नागौर में जायल विधानसभा क्षेत्र में हुई हैं और अब दोनो यहां से आमने सामने हैं।

यहां जीजा और साली हैं आमने-सामने

इसी तरह से धौलपुर में विधानसभा सीट से शोभारानी कुशवाहा को बीजेपी से चुनाव लड़ चुकी हैं। इस बार उन्होनें कांग्रेस का दामन थामा है और कांग्रेस ने उनको यहीं से टिकट दे दिया है। उनके सामने उनके जीजा शिवचरण कुशवाहा को उतारा है। दोनो ने पर्चा भर दिया है और अब प्रचार शुरू कर दिया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी