
badaun kachla ghat accident : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में गंगा नदी के कछला घाट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। राजस्थान के भरतपुर से अस्थि विसर्जन के लिए आए एक ही परिवार के 6 लोग गहरे पानी में डूब गए। गोताखोरों और पुलिस की तत्परता से 4 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो किशोर अभी तक लापता हैं।
घटना भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के परिवार के साथ हुई। जानकारी के अनुसार, परिवार के वरिष्ठ सदस्य अमरीश सिंह का 6 दिन पहले निधन हुआ था, जिसके बाद करीब 35 परिजन उनकी अस्थियां विसर्जित करने बदायूं के कछला घाट पहुंचे थे।
अस्थि विसर्जन का धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने के बाद कुछ युवक और महिलाएं दोबारा गंगा स्नान करने नदी में उतर गए। लेकिन गंगा की तेज धार और गहराई का सही अनुमान न होने के कारण 6 लोग बहाव में फंस गए। डूबने वालों में 17 वर्षीय सुमित, 16 वर्षीय सुमीर, 20 वर्षीय दीवान, 18 वर्षीय मोनू, 21 वर्षीय गौरव और एक महिला नीतू शामिल हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए दीवान, मोनू, गौरव और नीतू को बचा लिया। लेकिन सुमित और सुमीर तेज बहाव में बह गए, जिनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
घटना की सूचना मिलते ही उझानी थाना पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक निगरानी में नदी में लापता किशोरों की तलाश की जा रही है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। घायल महिला को बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक पीड़ित परिवार की महिलाएं भरतपुर के लिए रवाना हो गईं, जबकि पुरुष सदस्य घटनास्थल पर ही रुके हुए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।