हाइवे पर 2 ट्रकों की जबरदस्त टक्कर: जिंदा जलकर राख हो गए दोनों ड्राइवर, आधा शरीर जल चुका और आधा केबिन में फंसा

राजस्थान बाडमेर में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ट्रकों ड्राइवरों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई।

बाडमेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर है। बाडमेर जिले में हाइवे पर आज दोपहर में दो ट्रकों के बीच आमने सामने भयंकर टक्कर हुई। इस टक्कर के बाद धमाके के साथ एक ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गई। दोनो ट्रक एक दूसरे में फंस गए और देखते ही देखते दोनो ट्रकों में आग लग गई। जब तक मदद मिल पाती तब तक दोनो ट्रकों के चालक जिंदा जल गए।

दोनो ट्रक बीच सड़क जलते रहे और धमाके होते रहे

Latest Videos

हादसा बाडमेर के सिणधरी इलाके का है। पुलिस ने बताया कि मेगा हाइवे पर पायला कलां के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद दोनो ट्रकों में आग लग गई। आग लगने से दोनो ट्रकों में सवार चालक जिंदा जल गए। दोनो ट्रकों के परिचालक भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं और दोनो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो ट्रक बीच सड़क जलते रहे और धमाके के डर से दोनो ओर जाम लग गया। पुलिस ने बालोतरा और आरजीटी इलाके से दमकलें बुलाई।

आधा शरीर जल चुका था और आधा शरीर ट्रक के केबिन में ही फंसा

दमकलों को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। उसके बाद जब पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनो ट्रकों को अलग किया तब तक एक ट्रक चालक तो राख मे बदल चुका था। उसका आधा शरीर जल चुका था और आधा शरीर ट्रक के केबिन में ही फंसा रह गया था। चालकों के शवों के अवशेष बरामद कर पुलिस ने शवों को मुर्दाघर में रखवाया। उसके बाद क्रेन की मदद से दोनो ट्रकों को हाइवे से हटाया और रास्ता सुचारू किया गया। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग