राजस्थान में होने जा रही है अनोखी शादी : एक साथ फेरे लेंगे 2100 से ज्यादा जोड़े, 1 लाख लोगों की होगी दावत

Published : May 13, 2023, 04:27 PM IST
Unique mass marriage in Rajasthan  2100 the bride and groom will take seven rounds

सार

राजस्थान में एक अनोखी शादी होने जा रही है यहां 2100 जोड़े एक साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। इतना ही नहीं इस शादी में करीब एक लाख मेहमान शामिल होने वाले हैं। 26 मई को होने वाली इस शादी के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। 

उदयपुर. आपने ज्यादा से ज्यादा एक साथ शादी होते हुए करीब 50 जोड़ों को देखा होगा। लेकिन राजस्थान में एक अनोखी शादी होने जा रही है यहां 100 नही, 200 नहीं बल्कि 2100 जोड़े एक साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस शादी में करीब एक लाख मेहमान शामिल होने वाले हैं। 26 मई को होने वाली इस शादी के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। शादी का आयोजन राजस्थान के बारां जिले के गौशाला कल्याण संस्थान के तत्वाधान में हो रहा है।

राजस्थान के खनन मंत्री और उनकी पत्नी के लिए खास है ये शादी

जिसमें राजस्थान के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी उर्मिला भी सहयोग कर रही है। आयोजन समिति के गौतम कुमार ने बताया कि 26 मई को शादी का मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:15 बजे होगा।सुबह 10:15 बजे से शादी का भोजन शुरू हो जाएगा। जो शाम तक चलेगा।

दुल्हन को गहने से लेकर टीवी-फ्रिज समेत मिलेंगे कई कीमती गिफ्ट

आयोजकों ने बताया कि संस्थान की ओर से वधु को मंगलसूत्र, सोने का टिकला सहित अन्य कुछ आभूषण दिए जाएंगे। इसके अलावा फ्रिज,कूलर,एलईडी टीवी, सिलाई मशीन,किचन का सामान, बिस्तर सहित तमाम वह उपहार दिए जाएंगे जो एक परिवार अपनी बेटी की शादी में उसे देता है। वहीं बात करें यदि शादी के मैन्यू की तो शादी में तमाम वह खाने के आइटम होंगे जो एक नॉर्मल शादी में हम खाते हैं।

20 मई तक करवा सकते शादी के लिए जोड़े रजिस्ट्रेशन

शादी के लिए जोड़े रजिस्ट्रेशन 20 मई तक करवा सकते हैं। राजस्थान में केवल यही नहीं बल्कि उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में भी इसी तरह की सामूहिक शादी का कार्यक्रम होता है। जहां भामाशाह के सहयोग से दिव्यांगों के जोड़े की शादियां भी करवाई जाती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी