गुड न्यूज: खाटू श्याम के करोड़ों भक्तों के लिए खुशखबर, अब लोगों की सुविधा के लिए करोडों रूपए खर्च कर रही गहलोत सरकार

Published : May 13, 2023, 12:34 PM IST
sikar news Ashok Gehlot government is making special corridor in Khatu Shyam

सार

राजस्थान में इस साल अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में सत्ताधारी कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। ताकि एक बार फिर से वह राज्य में सरकार ला सकें। अब खाटू श्याम मंदिर के लिए विशेष कोरिडोर बनाने का ऐलान किया

जयपुर. खबर राजस्थान के सबसे बड़े मंदिर खाटू श्याम जी को लेकर है। हर साल करोड़ों लोग इस मंदिर में आते हैं और अब मंदिर में आने वाले हर भक्त के लिए यह खुशखबर है जो राजस्थान सरकार दे रही है। दरअसल राजस्थान सरकार खाटू धाम आने वाले भक्तों की राह और ज्यादा आसान करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए तीस करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च की तैयारी शुरू कर दी गई है।

खाटू में भक्तों के लिए तैयार हो रहा विशेष कोरिडोर

दरअसल राजस्थान में सार्वजनिक निर्माण विभाग के शासन सचिव वैभव गलारिया ने खाटू धाम के लिए 32 करोड़ रूपए सेंशन किए हैं। गलारिया ने कहा कि सरकार ने अपने बजट में घोषणा की थी कि वे खाटू में भक्तों के लिए विशेष कोरिडोर बनाएंगे। अब इसका काम शुरू किया जा रहा है। 32 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह कोरिडोर भक्तों की सुविधा के लिए होगा। बाबा के दर्शन इस कोरिडोर के बनने के बाद और ज्यादा आसान एवं सुविधाजनक हो जाएंगे। करीब तीन किलोमीटर से ज्यादा लंबे इस कोरिडोर में तमाम आवश्यक सुविधाएं होंगी जिन्हें भक्त चाहते हैं। इस कोरिडोर के जरिए ही अब बाबा के दर्शन हो सकेंगे। सब कुछ पूरी तरह से व्यवस्थित चलता रहेगा। कोरिडोर बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू किया जा रहा है।

देश ही नहीं, विदेश से करोड़ों लोग आते हैं खाटू श्याम के दर्शन के लिए

उल्लेखनीय है कि श्याम बाबा के हर साल करोड़ों देशी विदेशी भक्त आते हैं। हाल ही में बाबा के दर्शन के लिए नई व्यवस्था की गई है जो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है। इसे और भी बेहतर करने के लिए अब कोरीडोर बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। करीब चालीस से पचास लाख भक्त तो फागुन के महीने में पंद्रह दिन के आयोजित किए जाने वाले मेले में ही आ जाते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video
जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत