राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: 42 डिग्री तापमान में 70 साल की वसुंधरा राजे का तूफानी दौरा, 18-350 KM-सफर-50 रैलियां

राजस्थान के इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने तूफानी दौरों की शुरुआत कर दी है। 18 घंटे में 350 किलोमीटर चलकर 50 से ज्यादा सभाएं की हैं।

जयपुर. विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं राजस्थान में....। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं बुजुर्ग नेता जवान होते जा रहे हैं। फिर चाहे सीएम गहलोत हो या फिर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे.....। दोनो ही नेताओं के तूफानी दौरों की शुरुआत हो चुकी है। सीएम गहलोत सत्ता में हैं उनके दौरों को सत्ता खुद मैनेज कर रही है, लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खुद अपने दौरे मैनेज कर रही है। पिछले तीन दिन से तो वे इतनी एक्टिव हैं कि मानों उनको आलाकमान से कोई मैसेज मिला हो......। युवाओं की भांती उनके तूफानी दौरे शुरु हो गए हैं। पिछले दिनों सिर्फ बीस घंटो में करीब तीन सौ किलोमीटर से ज्यादा का सफर राजे ने किया और उसके बाद भी करीब पचास सभाओं को संबोधित किया.....। सबसे बड़ी बात ये तड़ातड़ सभाएं और स्वागत कार्यक्रम वर्तमान सीएम गहलोत के गृह जिले यानि जोधपुर के हैं। इसलिए उर्जा का रफ्तार दो गुना हो गया है।

18 घंटे में की 50 से ज्यादा सभाएं

Latest Videos

उन्होनें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 18 घंटे में 58 स्वागत सभाएं, कहने को तो जोधपुर से जयपुर का सफ़र 335 किमी का है। लेकिन आज मैंने इसे अविस्मरणीय पलों और भावनाओं में नापा है। आपका अतुलनीय आशीर्वाद, स्नेह और विश्वास पाकर मन अभिभूत है। मैं नतमस्तक हूँ आपके इस प्रेम के आगे! जय जय राजस्थान!

वसुंधरा राजे ने अब संभाली राजस्थान में चुनाव की कमान

सबसे बड़ी बात ये है कि राजे की टीम ने लगभग हर स्वागत सभा और कार्यक्रम की फोटो उनके प्रोफाइल में शेयर की है और लगातार किए जा रहे हैं। अब दोनो ही नेताओं की सोशल मीडिया टीम ने भी काम संभाल लिया है चुनाव आते है। बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत की सोशल मीडिया टीम में करीब बारह लोग है और उधर राजे की टीम में करीब सात लोग बताए जा रहे हैं। जो उनके हर सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर जमाए हुए है। हर पल की अपडेट जनता के लिए ला रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result