बागेश्वर बाबा ने खोली पर्ची, सामने वो कड़वा सच देख रोने लगी महिला

भीलवाड़ा के हनुमंत कथा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया। एक युवती की समस्याओं का समाधान सुनकर वह भावुक हो गई और बोली कि उसे साक्षात भगवान का चमत्कार दिखा।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के तीसरे दिन एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला, जिसने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया। बागेश्वर धाम सरकार के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार लगाया गया, जहां लाखों की भीड़ में से एक-एक श्रद्धालु को नाम से बुलाया गया और उनकी समस्याओं का समाधान बताया गया। इस दौरान एक युवती.. ज्योति का पर्चा खोला गया। जिससे उसकी आंखों में आंसू आ गए और उसने कहा कि उसे साक्षात भगवान का चमत्कार देखने को मिला है।

बाबा बागेश्नर की यह बात सुनकर महिला के नहीं रूके आंसू

पंडित शास्त्री ने युवती से कहा कि उसके घर में क्लेश है और शत्रु बाधा डाल रहे हैं। साथ ही यह भी बताया कि वह शिक्षा के मार्ग में सफलता प्राप्त करेगी, लेकिन कुछ अवरोधों के कारण उसे परिणाम नहीं मिल पा रहे थे। पंडित ने यह भी कहा कि एक महिला ने तंत्र-मंत्र किया था, जिसका अब समाधान मिलेगा। ज्योति ने बताया कि जब पंडित शास्त्री ने ये शब्द कहे, तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाई और यह अनुभव उसके लिए अद्वितीय था।

Latest Videos

अगर परेशान हैं तो यह काम करने से दूर होगी सारी दिक्कतें

पंडित शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य लोगों को अंधविश्वास में धकेलना नहीं है। उन्होंने कहा...मैं इस दरबार में किसी को अपनी पूजा करवाने या दान लेने के लिए नहीं बैठा हूं। मेरा उद्देश्य केवल इतना है कि लोग भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास को मजबूत करें।... उन्होंने बताया कि अगर जीवन में आ रही कठिनाइयों से उबरना है तो नियमित रूप से मंत्रों का जाप करना चाहिए। जैसे. ॐ बागेश्वराय नमः, ॐ हनुमंते नमः, ॐ संन्यासी देव नमः। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार ने श्रद्धालुओं को जीवन में सफलता और आस्था के नए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat