बेटा हो तो आसिफ अंसारी जैसा: मां की मन्नत के लिए 13 हजार KM चला पैदल

Published : Nov 09, 2024, 11:10 AM ISTUpdated : Nov 09, 2024, 05:04 PM IST
Jaipur News

सार

तेलंगाना के आसिफ अंसारी अपनी बीमार मां की मन्नत पूरी करने पैदल हज यात्रा पर निकले हैं। दो महीने में राजस्थान पहुंचे आसिफ रोजाना 72 किमी चलते हैं और लोगों की मदद से आगे बढ़ रहे हैं।

जयपुर.इस दुनिया में कोई सा भी धर्म या मजहब हो उसमें मां को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है। जब उसी मां के कुछ होता है तो परिवार उसका ध्यान रखने में लग जाता है। मां के कुछ होने पर सबसे ज्यादा दर्द उसके बेटे को होता है। कुछ ऐसा ही तेलंगाना के आसिफ अंसारी के साथ हुआ। जो इन दिनों पैदल ही हज यात्रा पर निकले हुए हैं। वह अब कोटा के विज्ञान नगर इलाके में पहुंचे तो वहां उनका स्वागत किया गया।

आसिफ ने अल्लाह ताला से मां के लिए मांगी है मन्नत

आसिफ ने बताया कि उनकी मां अलीमुनीशा की तबीयत खराब हो गई। जिसे उन्होंने कई जगह इलाज करवाया लेकिन कोई भी राहत नहीं मिली। इसलिए आसिफ ने अल्लाह ताला से मन्नत मांगी कि यदि उनकी मां ठीक होती है तो वह पैदल ही हजयात्रा करने के लिए जाएंगे। मां के ठीक होने के बाद 1 सितंबर को आसिफ तेलंगाना से रवाना हुए।

आसिफ तेलांगना से पहुंचे राजस्थान

करीब 2 महीने बाद अब वह राजस्थान में पहुंचे हैं। अंसारी बताते हैं कि रोजाना वह करीब 72 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। इसके बाद उचित जगह पर रेस्ट करते हैं। वह अब हरियाणा, पंजाब, वाघा बॉर्डर,पाक बॉर्डर, इराक और अफगानिस्तान होते हुए सऊदी अरब और उसके बाद मक्का मदीना पहुंचेंगे। अंसारी बताते हैं कि उन्हें अब तक के सफर में किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हुई। क्योंकि आगे से आगे लोग उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।

आसिफ एक दिन में चलते हैं 72 किलोमीटर

अंसारी बताते हैं कि शुरू में एक-दो दिन तो उन्हें कई किलोमीटर की यात्रा करने में काफी परेशानी हुई लेकिन अब उन्हें लगता है कि यह उनका रूटीन बन चुका है। उन्हें अब रोजाना 72 किलोमीटर का सफर तय करना भी कोई मुश्किल काम नहीं लगता है। वह आसानी से रोजाना इतना सफ़र तय कर लेते हैं।

 

यह भी पढ़ें-बागेश्वर बाबा ने खोली पर्ची, सामने वो कड़वा सच देख रोने लगी महिला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची