सार
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा के तीसरे दिन एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला, जिसने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया। बागेश्वर धाम सरकार के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार लगाया गया, जहां लाखों की भीड़ में से एक-एक श्रद्धालु को नाम से बुलाया गया और उनकी समस्याओं का समाधान बताया गया। इस दौरान एक युवती.. ज्योति का पर्चा खोला गया। जिससे उसकी आंखों में आंसू आ गए और उसने कहा कि उसे साक्षात भगवान का चमत्कार देखने को मिला है।
बाबा बागेश्नर की यह बात सुनकर महिला के नहीं रूके आंसू
पंडित शास्त्री ने युवती से कहा कि उसके घर में क्लेश है और शत्रु बाधा डाल रहे हैं। साथ ही यह भी बताया कि वह शिक्षा के मार्ग में सफलता प्राप्त करेगी, लेकिन कुछ अवरोधों के कारण उसे परिणाम नहीं मिल पा रहे थे। पंडित ने यह भी कहा कि एक महिला ने तंत्र-मंत्र किया था, जिसका अब समाधान मिलेगा। ज्योति ने बताया कि जब पंडित शास्त्री ने ये शब्द कहे, तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाई और यह अनुभव उसके लिए अद्वितीय था।
अगर परेशान हैं तो यह काम करने से दूर होगी सारी दिक्कतें
पंडित शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य लोगों को अंधविश्वास में धकेलना नहीं है। उन्होंने कहा...मैं इस दरबार में किसी को अपनी पूजा करवाने या दान लेने के लिए नहीं बैठा हूं। मेरा उद्देश्य केवल इतना है कि लोग भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास को मजबूत करें।... उन्होंने बताया कि अगर जीवन में आ रही कठिनाइयों से उबरना है तो नियमित रूप से मंत्रों का जाप करना चाहिए। जैसे. ॐ बागेश्वराय नमः, ॐ हनुमंते नमः, ॐ संन्यासी देव नमः। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार ने श्रद्धालुओं को जीवन में सफलता और आस्था के नए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।