पत्नी की चालाकी ने पति को रुलाया, पुलिस अफसरों ने भी पीट लिया माथा

झालावाड़ में पति से झगड़ा होने पर पत्नी ने घर से जेवर चुराकर खड्डे में छुपा दिए। पुलिस ने जेवर बरामद कर पत्नी को गिरफ्तार किया।

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में रहने वाली 35 साल की सुमित्रा देवी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पति से झगड़ा होने के बाद उसने अपने पति को इतना टॉर्चर किया कि उसके आंसू निकल आए। महिला की पैतरेबाजी से शिक्षक पति ही नहीं पूरा परिवार परेशान हो गया था। पुलिस को जब सारी कहानी पता चली तो पुलिस अफसरों ने भी माथा पीट लिया। मामले की जांच झालरापटन थाना पुलिस कर रही है और अब आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया गया है।

सरकारी टीचर के घर तीन दिन पहले हुई थी 15 लाख से ज्यादा की चाेरी

दरअसल झालरापाटन थाना इलाके में स्थित झालरापाटन कस्बे में रहने वाले सरकारी टीचर कैलाश चंद्र के घर यह घटना हुई। कैलाश की पत्नी सुमित्रा ने बताया कि वह चार नवम्बर को कमरे में सो रही थी। दूसरे कमरे में उसका बेटा सोया हुआ था। इस दौरान कमरों में से करीब पंद्रह लाख रुपयों के सोने एवं चांदी के जेवर चोरी हो गए। इसकी सूचना शाम को लौटे पति को दी गई तो उसी रात थाने में केस दर्ज कराया गया।

Latest Videos

जांच में पत्नी ही निकली चोर, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल

पत्नी सुमित्रा पर पुलिस को शुरू से ही शक था। पुलिस ने जांच कर तीन-चार दिनों तक जो भी संभव था वे सबूत जुटाए, लेकिन न तो कोई घर की ओर आता मिला और न ही कमरों में किसी अन्य के होने के सबूत ही मिले। पुलिस ने कल शाम को सुमित्रा को ही हिरासत में ले लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि पति से आए दिन झगड़ा होता था और पति एवं परिवार वालों को सबक सिखाने के लिए उसने ही जेवर चुराए और घर के बाहर एक खड्डे में छुपा दिए। पुलिस ने पूरे जेवर बरामद कर लिए हैं और चोरी के आरोप में पत्नी को पकड़ लिया है।

 

ये भी पढ़ें…

चलती थार पर फोड़े पटाखे..सामने दिखी मुसीबत तो दोनों मांगने लगीं माफी-Video वायरल

सर्दियों में राजस्थान की सैर,जानें सर्दियों में घूमने की 4 बेस्ट जगहें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025