चलती थार पर फोड़े पटाखे, लड़कियों को सबक सिखाने का जबरदस्त वीडियो वायरल

भरतपुर में दो लड़कियों ने चलती थार पर पटाखे जलाकर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया और माफ़ी मंगवाई।

जयपुर। सोशल मीडिया के ट्रेंड में आजकल लोग पता नहीं क्या कुछ कर लेते हैं। राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली दो लड़कियों ने दीपावली के मौके पर कुछ ऐसा ही किया। जिन्होंने चलती थार गाड़ी पर हवा में जाने वाले पटाखे जलाए। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और मामले में दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों लड़कियों से माफी भी मंगवाई गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यह पूरा मामला भरतपुर के सेवर थाना इलाके के रूद्र नगर का है। जहां पर पिंकी चौधरी और आरती चौधरी भरतपुर से मथुरा की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे पर थार जीप पर जला हुआ पटाखा रखे हुए थे। दोनों ने अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि एक लड़की ड्राइविंग सीट पर थी तो दूसरी पास में बैठी थी। उन्हें परवाह नहीं थी कि उनके पास में कौन चल रहा है और उनकी जान को खतरा हो सकता है।

Latest Videos

भाजपा विधायक का लगा हुआ है गाड़ी में स्टीकर

इस गाड़ी पर भाजपा के विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह का स्टीकर भी लगा हुआ था। जब पुलिस को वीडियो के बारे में पता चला तो पुलिस ने तुरंत गाड़ी के नंबरों के आधार पर दोनों लड़कियों का पता लगाया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही रुद्रनगर की रहने वाली है जिन्हें पुलिस ने शांति भंगi के आरोप में गिरफ्तार किया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

वहीं आपको बता दें कि प्रदेश में इस तरह से वायरल वीडियो के आधार पर किसी की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जब सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग दूसरे लोगों की जान जोखिम में डाल देते हैं।

स्मार्टफोन पर वीडियो वायरल होना पुलिस के लिए मददगार

पहले हम लोगों के पास मोबाइल काफी कम होते थे और यदि होते भी तो वह स्मार्टफोन नहीं होते लेकिन वर्तमान में स्मार्टफोन होने के चलते यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल होते हैं। जिनके जरिए ही पुलिस तक यह वीडियो पहुंचते हैं और पुलिस उस पर कार्रवाई कर लेती है।

ये भी पढ़ें…

सर्दियों में राजस्थान की सैर,जानें सर्दियों में घूमने की 4 बेस्ट जगहें

महाछठ से पहले शाही लुक में सोनाक्षी, शादी के बाद दिखा राजस्थानी अंदाज

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts