
जयपुर। सोशल मीडिया के ट्रेंड में आजकल लोग पता नहीं क्या कुछ कर लेते हैं। राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली दो लड़कियों ने दीपावली के मौके पर कुछ ऐसा ही किया। जिन्होंने चलती थार गाड़ी पर हवा में जाने वाले पटाखे जलाए। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और मामले में दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों लड़कियों से माफी भी मंगवाई गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।
यह पूरा मामला भरतपुर के सेवर थाना इलाके के रूद्र नगर का है। जहां पर पिंकी चौधरी और आरती चौधरी भरतपुर से मथुरा की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे पर थार जीप पर जला हुआ पटाखा रखे हुए थे। दोनों ने अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि एक लड़की ड्राइविंग सीट पर थी तो दूसरी पास में बैठी थी। उन्हें परवाह नहीं थी कि उनके पास में कौन चल रहा है और उनकी जान को खतरा हो सकता है।
इस गाड़ी पर भाजपा के विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह का स्टीकर भी लगा हुआ था। जब पुलिस को वीडियो के बारे में पता चला तो पुलिस ने तुरंत गाड़ी के नंबरों के आधार पर दोनों लड़कियों का पता लगाया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही रुद्रनगर की रहने वाली है जिन्हें पुलिस ने शांति भंगi के आरोप में गिरफ्तार किया।
वहीं आपको बता दें कि प्रदेश में इस तरह से वायरल वीडियो के आधार पर किसी की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जब सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग दूसरे लोगों की जान जोखिम में डाल देते हैं।
पहले हम लोगों के पास मोबाइल काफी कम होते थे और यदि होते भी तो वह स्मार्टफोन नहीं होते लेकिन वर्तमान में स्मार्टफोन होने के चलते यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल होते हैं। जिनके जरिए ही पुलिस तक यह वीडियो पहुंचते हैं और पुलिस उस पर कार्रवाई कर लेती है।
ये भी पढ़ें…
सर्दियों में राजस्थान की सैर,जानें सर्दियों में घूमने की 4 बेस्ट जगहें
महाछठ से पहले शाही लुक में सोनाक्षी, शादी के बाद दिखा राजस्थानी अंदाज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।