जयपुर के आमेर थाना इलाके के कूकस में एक फार्म हाउस में युवक और युवती के शव लटके मिले। प्रेम विवाह के लिए परिवार की असहमति के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जयपुर। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सवेरे जयपुर के आमेर थाना इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में एक युवक और युवती के शव मिले हैं। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसके बाद जाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आमेर थाना अधिकारी अंतिमा शर्मा ने बताया कि जांच के बाद दोनो के शव मोर्चरी में रखवाए गए है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
दरअसल आमेर थाना इलाके में कूकस क्षेत्र का यह पूरा मामला है। पुलिस ने बताया कि नजदीक ही स्थित जमवारामगढ़ कस्बे का निवासी मुकेश और आमेर निवासी निशा के रुप में दोनों की पहचान हुई। दोनों के परिवार से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि दोनों ही कल शाम से लापता थे। दोनों के फोन स्वीच ऑफ थे और परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। जिससे परिजन परेशान थे।
निशा के बारे में आज पुलिस को जानकारी दी गई थी। पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई थी। उधर मुकेश का भी पता नहीं चल रहा था। आज सवेरे कूकस स्थित एक फार्म हाउस में नीम के पेड़ पर दोनो के शव लटके मिले। दोनों की लाशें एक ही फंदे से लटकी हुई थी। परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि दोनो प्रेम विवाह करना चाहते थे। लेकिन परिवार निशा की शादी कहीं और करना चाहता था। उसने घरवालों को समझाने का भी प्रयास किया था कि वह मुकेश के बिना नहीं रह सकती, लेकिन उसका परिवार किसी भी सूरत में मुकेश के साथ निशा की शादी करने के लिए तैयार नहीं था। इसी बात से मुकेश भी परेशान था। इसलिए दोनों ने सुसाइड का प्लान बनाया और उसके बाद अपनी जान दे दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।
ये भी पढ़ें…
सावधान रहें पति! सबक सिखाने के लिए पत्नी ने रचा ऐसा ड्रामा कि जाना पड़ा जेल
चलती थार पर फोड़े पटाखे..सामने दिखी मुसीबत तो दोनों मांगने लगीं माफी-Video वायरल