अक्सर रहवासी इलाके में तेंदुआ घुस आता है। लेकिन जयपुर की सबसे पॉश कॉलोनी में अजानक से बघेरा आ गया। वह कई घेंटे पूरे इलाके में घूमा। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
जयपुर. राजस्थान में भारी बारिश के बाद अब सूखे की आहट हो रही है । सितंबर के गुजरने के साथ ही जहां गुलाबी सर्दी की आहट होनी चाहिए थी वहां पर प्रदेश के अधिकतर जिले भीषण गर्मी की चपेट में आ रहे हैं। आबादी बस्तियों के नजदीक स्थित जंगलात अभी से सूखना शुरू हो गए हैं। यही कारण है कि जंगलों में शिकार करने वाले बघेरे अब छोटी गाय और कुत्तों का शिकार करने के लिए शहर की कॉलोनी में घूमते नजर आ रहे हैं। पिछले तीन दिन के अंदर कोटा और अब जयपुर से खौफनाक वीडियो देखने को मिले हैं।
इस जानवर को देखते ही भागने लगे शहर के कुत्ते
जयपुर में देर रात मालवीय नगर पोश कॉलोनी के नजदीक स्थित झालाना डूंगरी क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है । एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ । यह वीडियो हैरान करने वाला है । इंदिरा नगर कॉलोनी, जवाहर नगर स्कूल के पास में रात के समय एक बघेरा सड़क पर घूमता हुआ दिख रहा है। उसे देखकर जान बचाने के लिए आसपास के कुत्ते वहां से भाग छूटे । वह कॉलोनी की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया और उसके बाद ओझल हो गया । आज सवेरे लोगों ने जब सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए । हालात यह है कि कॉलोनी में अब लोग ग्रुप में बाहर निकल रहे हैं । बघेरा कहां गायब हो गया, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।
जयपुर के पॉश कॉलोनी में टहल रहा था यह जानवर
इसी तरह दो दिन पहले कोटा शहर से भी एक वीडियो देखने को मिला था । कोटा के नजदीक जंगलात इलाकों से एक बघेरा शिकार की तलाश में पॉश कालोनी की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया । वह एक मकान की रेलिंग पर टहल रहा था और उसके बाद सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया । कुछ देर तक वहां दिखाई देने के बाद वह ओझल हो गया । सवेरे जब लोगों ने यह फुटेज देखा तो वह परेशान हो गए। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई । उन्होंने वहां पर पिंजरे लगाए हैं लेकिन 2 दिन से उसे बघेरे का कोई पता नहीं है।